Begin typing your search above and press return to search.

भारतीय दिग्गज ने की रिषभ पंत को लेकर भविष्यवाणी

भारतीय दिग्गज ने की रिषभ पंत को लेकर भविष्यवाणी
X
By NPG News

नईदिल्ली 8 मार्च 2021. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने रिषभ पंत को लेकर एक भविष्यवाणी की है। टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 25 रन के अंतर से हरा दिया। भारत की इस जीत की हीरो रिषभ पंत थे, जिन्होंने दमदार शतक जड़ा था। इसी को लेकर किरण मोरे ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए रिषभ पंत की तुलना महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी से कर दी है। उन्होंने कहा है, ”यह उनका भारतीय सरजमीं पर 20 में से मात्र दूसरा टेस्ट था। वे इस दौरान बेहतरीन रहे हैं। मुझे इस बात का अचंभा है कि आखिर क्यों उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए। मुझे पूरा यकीन है कि अगर वे ऐसे ही खेलते रहे तो वह दिन दूर नहीं, जब वे एमएस धौनी के रिकॉर्ड्स को धराशायी कर देेंगे।”

रिषभ पंत ने चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उस समय शतकीय पारी खेली, जब टीम के 6 विकेट 146 रनों पर गिर गए थे। इसके बाद पंत ने सातवें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 113 रनों की साझेदारी की और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। पंत ने अपना अर्धशतक धीमी बल्लेबाजी के जरिए बनाया, जबकि इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए और शतक पूरा किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी वे मैच विनर थे। उन्होंने दो मैचों में 90-90 रन से ज्यादा की पारियां खेली थीं और भारत को मैच जिताए थे।

Next Story