नईदिल्ली 24 मार्च 2021. आईसीसी की ताजा वनडे और टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का टॉप 10 से दबदबा खत्म होता नजर आ रहा है. हालांकि वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर कप्तान विराट कोहली ने कब्जा कर रखा है. जबकि टी20 में कोहली को एक स्थान का लाभ हुआ और वो चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं. वहीं खराब फॉर्म का सामना कर रहे केएल राहुल पांचवें स्थान पर हैं.
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के केवल दो खिलाड़ी हैं. पहले स्थान पर कोहली और तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा बने हुए हैं. जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में केवल एक भारतीय गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में भी केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी हैं, रविंद्र जडेजा वनडे ऑलराउंडरों की सूची में 9वें स्थान पर पहुंच गये हैं.
टी20 की ताजा रैंकिंग टीम इंडिया के लिए निराश करने वाली है. टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में केवल दो खिलाड़ी ही हैं. नंबर 4 पर विराट कोहली और केएल राहुल पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. जबकि गेंदबाजी रैंकिंग और ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप 10 से भारतीय खिलाड़ी गायब हैं.
विराट कोहली को टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए धमाकेदार पारी खेलने का लाभ रैंकिंग में मिला है. कोहली पहले रैंकिंग में नंबर 5 पर थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर कोहली ने 52 गेंद में नाबाद 80 रन बनाये और रोहित के साथ 94 रन की भागीदारी निभायी थी.