Begin typing your search above and press return to search.

Indian Idol 12 Winner: पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले चमचमाती कार और 25 लाख रुपये

Indian Idol 12 Winner: पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले चमचमाती कार और 25 लाख रुपये
X
By NPG News

मुंबई 16 अगस्त 2021I इंडियन आइडल 12 को इस बार का विजेता मिल गया. पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 की ट्राफी अपने नाम कर ली. पवनदीप अन्य कंटेस्टटेंटस अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, दानिश, निहाल और शणमुखप्रिया को हराकर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे. ट्राफी के साथ- साथ उन्हें 25 लाख रुपये नकद और एक कार दिया गया.
Indian Idol 12: पवनदीप राजन ने जीता 'इंडियन आइडल 12' का खिताब | Pawandeep Rajan won the title of Indian Idol 12 the finale lasted for 12 hours– News18 Hindi
‘इंडियन आइडल 12’ का ग्रैंड फिनाले……………
रविवार को ‘इंडियन आइडल 12’ का ग्रैंड फिनाले था, जो 12 बजे से लेकर रात के बजे तक चला. इस दौरान शो में कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, द ग्रेट खली, उदित नारयण सहित कई अन्य गेस्ट ने शिरकत किया था. साथ ही कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाया. ग्रैंड फिनाले में छह कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, निहाल और शनमुखाप्रिया और पवनदीप
Pawandeep Rajan Indian Idol 12 winner Biography| पवनदीप राजन फैक्ट्स| Indian Idol 12 winner Pawandeep Rajan| Pawandeep Rajan music offer facts Family And Biography| Pawandeep Rajan jyotideep rajan relation| इंडियन आइडल-12 ...
इन कंटेस्टेंट को हराकर ट्राफी अपने नाम किया पवनदीप ने………..
उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने फैंस का दिल जीतते हुए इस बार इंडियन आइडल 12 की ट्राफी पर कब्जा कर लिया. दूसरे नंबर पर अरुणिता रही जबकि तीसरे स्थान पर सायली कांबले, चौथे नंबर पर मोहम्म्द दानिश, पांचवें नंबर पर निहाल और छठे नंबर पर शनमुखाप्रिया थी. पवनदीप को ट्राफी के अलावा 25 लाख रुपए औऱ एक कार मिला.
indian idol 12 winner pawandeep rajan: पवनदीप के हाथ में Indian Idol 12 की ट्रोफी देख रोने लगी थीं मां, सलमान के लिए गाना है सपना - pawandeep rajan says my mom
ट्राफी से पहले करण जौहर से मिल चुका है ऑफर……….
इंडियन आइडल 12 में पवनदीप राजन शुरू से ही फैंस के साथ-साथ जजेस का दिल जीतने में कामयाब रहे थे. पवनदीप की आवाज के दीवाने शो में आने वाले हर गेस्ट भी हो जाते थे. शो के दौरान उन्हें गेस्ट द्वारा कई गिफ्ट्स भी मिल चुके है. इसके अलावा पवनदीप ने हिमेश रेशमिया के साथ 2 गाने रिलीज किए है. करण जौहर ने उन्हें अपने फिल्मों में गाने का ऑफर दिया है.
Indian Idol 12 Finale: Pawandeep Rajan Lift The Trophy? Leaked Photo Goes Viral on Internet: Indian Idol 12: Pawandeep Rajan बने विनर? आखिर क्या है इस लीक हुई तस्वीर के पीछे की सच्चाई?
ईनाम के पैसों से ये करना चाहते है पवनदीप राजन………..
ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए पवनदीप राजन ने बताया कि पुरस्कार राशि का वो क्या करेंगे. उन्होंने कहा, “मैं उत्तराखंड से हूं और वर्तमान में स्थिति ठीक नहीं है इसलिए मैं कुछ करना चाहूंगा. मैं वहां बच्चों के लिए एक संगीत विद्यालय भी खोलना चाहता हूं. ताकि प्रतिभाशाली बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिल सके.”
Indian Idol 12: पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विजेता | Khabar Satta

Next Story