Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना वायरस को देखते हुए मेयर और कमिश्नर ने किया निरीक्षण ……. हाईटेक बस स्टैंड समेत सार्वजनिक क्षेत्रों में संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव किया गया

कोरोना वायरस को देखते हुए मेयर और कमिश्नर ने किया निरीक्षण  ……. हाईटेक बस स्टैंड समेत सार्वजनिक क्षेत्रों में संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव किया गया
X
By NPG News

बिलासपुर 20 मार्च 2020। कोरोना वायरस को देखते हुए मेयर रामशरण यादव सभापति शेख नजीरूद्दीन एवं कमिश्नर प्रभाकर पांडे सहित निगम अमला द्वारा सघन निरीक्षण किया गया एवं संदिग्ध जगहों की जांच कर संक्रमणरहित किया गया।


शुक्रवार को मेयर रामशरण यादव सभापति शेख नजीरूद्दीन और कमिश्नर प्रभाकर पांडे ने अपनी मौजूदगी में शहर के सार्वजनिक क्षेत्रों में संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव कराया तथा भीड़-भाड़ वाले जगह को संक्रमण रहित कराया गया।

इस दौरान निगम कार्यालय समेत अंतर राज्यीय बसों को संक्रमण रहित करने के साथ सफर करने वाले लोगों को भी कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी दी गई। मेयर रामशरण यादव एवं कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर बसों में सफर करने वाले सभी यात्रियों को संक्रमण रहित करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान निगम अमले ने सभी अंतर राज्यीय बसों में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी दी और उससे बचाव से संबंधित उपाय के नियम बताएं। इस मौके पर उपायुक्त खजांंची कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ओंकार शर्मा सहित निगम के स्वास्थ्य संबंधित स्वास्थ्य से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Next Story