Begin typing your search above and press return to search.

इस राज्य में 2672 कांस्टेबल के पदों पर निकली हैं भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, ऐसे करें आवेदन….

इस राज्य में 2672 कांस्टेबल के पदों पर निकली हैं भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, ऐसे करें आवेदन….
X
By NPG News

नईदिल्ली 8 मई 2020। कर्नाटक राज्य पुलिस, केएसपी ने कांस्टेबल और बैंड्समैन के पदों पर भर्तियां निकली है। स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल और बैंड्समैन के 2672 पदों पर भर्तियां कीं जाएंगीं। इनमें 2420 वैकेंसी कांस्टेबल की और 252 वैकेंसी बैंड्समैन की हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 15 जून तक http://ksp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

पिछली भर्तियों के आधार कहा जा सकता है इस भर्ती के लिए 10वीं पास ही शैक्षणिक योग्यता मांगी जा सकती है। चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा से होगा।

फिलहाल इस भर्ती का आधिकारिक वेबसाइट पर शॉर्ट नोटिस जारी हुआ है। 18 मई को विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा।

पदों का विवरण…

> स्पेशल रिजर्व पुलिस कॉन्सटेबल (KSRP) के लिए 2420 पद

> बैंड्समैन के लिए 252 पद

> कुल 2672 पद

योग्यता और आयु सीमा

KSP KSRP Recruitment के लिए उम्मीदवार के पास CBSE, ICSE, स्टेट बोर्ड या फिर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है.

सामान्य वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग को 100 रुपये जमा कराने होंगे.

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार KSP की आधिकारिक वेबसाइट https://ksp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से लेकर 15 जून तक चलेगी.

इसके तहत चयनित उम्मीदवारों को 21400 रुपये से लेकर 42000 रुपये प्रति महीने तक का वेतन मिलेगा.

महत्वपूर्ण तिथियां…

> आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 मई 2020 से होगी.

> आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2020 है.

> आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आखिरी तारीख 17 जून 2020 है.

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Next Story