Begin typing your search above and press return to search.

लॉकडाउन के दूसरे चरण में ‘आशाऐं समाजसेवी संस्था’ ने रायपुर कलेक्टर व सीईओ की उपस्थिति में जिला प्रशासन को सौंपा 650 बैग सूखा राशन

लॉकडाउन के दूसरे चरण में ‘आशाऐं समाजसेवी संस्था’ ने रायपुर कलेक्टर व सीईओ की उपस्थिति में जिला प्रशासन को सौंपा 650 बैग सूखा राशन
X
By NPG News

रायपुर 17 अप्रैल 2020। लॉकडाउन के दूसरे चरण में आशाऐं समाज सेवी संस्था ने लगभग 1000 राशन बैग तय्यार कर जरूरतमंदों को वितरण करने की तय्यारी की है, जिसमें कि 650 राशन बैग आज 17 अप्रिल, ज़िला प्रशासन को रायपुर कलेक्टर एवं ज़िला पंचायत CEO के मौजूदगी में सौंपा गया।

वहीं लॉकडाउन के पहले चरण में आशाऐं समाजसेवी संस्था ने 10 दीनो में 5450 लोगों को फ़ूड पैकेट, सैनीटाईज़र, साबुन, मास्क, एवं 400 बैग सूखा राशन वितरित किया था। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सभी स्वयं सेवी संस्थाओं की सराहना की थी, एवं सभी से आग्रह भी किया था कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर अपना नेक काम जारी रखें।आशाऐं की इस मुहिम में रायपुर के गुरप्रीत सलूजा, संदीप माखीजा, परवेज़ फ़ारूक़ी, अशोक सुराना, पीयूष भाटिया, सौरभ जैन, उमेर ढेबर, धीरज सेठिया, शौर्यादित्य सिंह, कुँवर प्रवीण सिंह, मोहम्मद ज़फ़र, सौरभ अग्रवाल, राहुल गज्जलवार, तरनजीत सिंह होरा, मुकेश मुठरेजा, आदित्य बुधिया, यश टुटेजा, सोमी टुटेजा, नैना होरा, जसलीन होरा, आयुशा राजपाल, अनुश्री टुटेजा, कारन राजपाल, रिशब साहू शामिल हैं । पूर्व में रायपुर ज़िला प्रशासन को आशाऐं समाजसेवी संस्था द्वारा 400 की.ग्रा चावल, 250 की.ग्रा आटा, 200 की.ग्रा आलू, 200 की.ग्रा प्याज़, 30 लीटर तेल दिया जा चुका है।

आशाऐं के उक्त राशन बैग में – 5 किलो चावल, 1 किलो आटा, 1/2 किलो दाल, 1/2 लीटर तेल, 1/2 किलो नमक, 1 किलो आलू, 1 किलो प्याज़, 2 नग साबुन, पारले बिस्किट रखा गया है। *

Next Story