Begin typing your search above and press return to search.

‘ताउते’ तूफान अलर्ट: अगले 24 घंटों में ‘ताउते’ कर सकता है विकराल रूप धारण…. ताऊ-ते ने डिफ्यूज किए सभी मौसमी सिस्टम… IMD ने दी ये चेतावनी

‘ताउते’ तूफान अलर्ट:  अगले 24 घंटों में ‘ताउते’ कर सकता है विकराल रूप धारण…. ताऊ-ते ने डिफ्यूज किए सभी मौसमी सिस्टम… IMD ने दी ये चेतावनी
X
By NPG News

नईदिल्ली 17 मई 2021. पांच राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ को अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अरब सागर में बन रहा ये साइक्लोन भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है. वहीं लोगों को सुरक्षित रखने के लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘ताउते’ को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय करने को कहा. इसके साथ ही बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. तूफान ‘ताऊ ते’ विकराल चक्रवाती तूफान में बदल चुका है और तबाही मचाने के लिए गुजरात की ओर बढ रहा है. इसको लेकर भारत मौसम विभाग (IMD, आईएमडी) ने जानकारी दी कि कि तूफान ‘ताऊ ते’ ‘‘विकराल चक्रवाती तूफान” में बदल गया है. विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान ‘ताऊ ते’ ‘‘विकराल चक्रवाती तूफान” में बदल गया है.

आईएमडी ने बताया कि तूफान ने सोमवार को तड़के विकराल रूप धारण कर लिया. विभाग ने पहले इसके विकराल रूप लेने का कोई अनुमान नहीं लगाया था. आईएमडी के चक्रवात चेतावनी विभाग के अनुसार, इसका उच्चारण ‘ताऊ ते’ है. पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, और अब यह विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. तूफान के कारण अगले 24 घंटे केरल, कर्नाटक गोवा कोंकण लक्ष्यदीप और आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

इसके कारण अब 180-190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिसके 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तक चलने का अनुमान है. आईएमडी ने हालांकि कहा कि गुजरात तट पर पहुंचने पर इसकी विकरालता कम होगी. आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग ने कहा कि इसके आज शाम गुजरात तट पर पहुंचने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 मई की शाम को गुजरात तट पर पहुंचने और 17 मई की रात (आठ से 11 बजे के बीच) पोरबंदर और महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट को पार करने का अनुमान है.

इस दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. आईएमडी की चेतावनी के बाद, गुजारात में निम्न तटीय इलाकों से करीब डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के 54 दल वहां तैनात हैं. ‘ताऊ ते’ के राज्य के तट पर सोमवार शाम पहुंचने और मंगलवार को यहां से आगे बढ़ने का अनुमान है.

आईएमडी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया कि चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ ने और विकराल रूप ले लिया है और यह ‘विकराल चक्रवाती तूफान’ (ईएससीएस) में तब्दील हो गया है…

उसने कहा कि पूर्वी-मध्य अरब सागर पर चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. गुजरात और दीव तटों क लिए चक्रवात संबंधी और चेतावनी जारी की गई है…” निजी कम्पनी ‘स्काईमेट’ ने इसके गुजरात में महुवा और पोरबंदर क्षेत्र के बीच कहीं पहुंचने का अनुमान लगाया है, जो दीव के नजदीक है. उसने कहा कि आसपास के 100 किलोमीटर के क्षेत्र में इसका प्रभाव दिख सकता है. गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने बताया कि करीब 25,000 लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.

Next Story