Begin typing your search above and press return to search.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,480 नए मामले दर्ज, 354 लोगों की मौत… जानिए किस राज्य में कितने मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,480 नए मामले दर्ज, 354 लोगों की मौत… जानिए किस राज्य में कितने मामले
X
By NPG News

नईदिल्ली 31 मार्च 2021. केंद्र ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी स्थिति ‘बद से बदतर’ हो रही है और यह खास तौर पर कुछ राज्यों के लिए बड़ी चिंता का विषय है. उसने कहा कि पूरा देश जोखिम में है और किसी को भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए. इसने कहा कि कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों में से आठ महाराष्ट्र से हैं और दिल्ली भी एक जिले के रूप में इस सूची में शामिल है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन 10 जिलों में सर्वाधिक उपचाराधीन मामले हैं, उनमें पुणे (59,475), मुंबई (46,248), नागपुर (45,322), ठाणे (35,264), नासिक (26,553), औरंगाबाद (21,282), बेंगलुरु नगरीय (16,259), नांदेड़ (15,171), दिल्ली (8,032) और अहमदनगर (7,952) शामिल हैं.

भूषण ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से संक्रमण के मामलों में वृद्धि की खबरें हैं और कोविड-19 संबंधी जांच में तेजी से वृद्धि किए जाने की और इसमें आरटी-पीसीआर जांच का अनुपात भी बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शनिवार को हमने इन राज्यों के साथ बैठक की और 47 जिलों के साथ भी चर्चा हुई. हमने उनसे जांच की संख्या बढ़ाने और आरटी-पीसीआर जांच पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. स्क्रीनिंग के लिए और घनी आबादी वाले उन क्षेत्रों में, जहां मामले क्लस्टर के रूप में सामने आ रहे हैं, रैपिड एंटीजन जांच का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. बुधवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 53,480 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान करीब 41,280 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि कोरोना से करीब 354 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही, भारत में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 1,21,49,335 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें से करीब 1,14,34,301 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 5,52,566 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. कोरोना से देश में अब तक करीब 1,62,468 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक 6,30,54,353 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, भारत में मंगलवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,36,72,940 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,22,915 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

संक्रमण दर के मुद्दे पर भूषण ने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह औसत संक्रमण दर 23 प्रतिशत थी. इसके बाद पंजाब में 8.82 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 8.24 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 7.82 प्रतिशत, तमिलनाडु में 2.5 प्रतिशत, कर्नाटक में 2.45 प्रतिशत, गुजरात में 2.22 प्रतिशत और दिल्ली में औसत संक्रमण दर 2.04 प्रतिशत थी. पूरे देश में पिछले सप्ताह औसत संक्रमण दर 5.65 प्रतिशत थी.

Next Story