Begin typing your search above and press return to search.

एंजेलिना जोली जैसी दिखने के चक्कर में युवती ने कराई 50 बार सर्जरी…अब दिखती है जोंबी जैसी…जेल में हुई कोरोना पॉजिटिव

By NPG News

नई दिल्ली 18 अप्रैल 2020 हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एंजेलिना जोली की तरह दिखने के लिए कई सर्जरी करा चुकी ईरान की इंस्टाग्राम स्टार सहर तबर जेल में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्हें फिलहाल तेहरान के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. गौरतलब है कि जोंबी (Zombie) जैसी दिखने वाली ये महिला इंस्टाग्राम पर काफी फेमस रही थीं लेकिन पिछले साल अक्टूबर में ईश‍निंदा और हिंसा भड़काने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैसी दिखने के लिए युवती ने कराई थी 50 सर्जरी, जेल में हुआ कोरोना
डेली मेल के मुताबिक, सोशल मीडिया स्टार सहर तबर की उम्र 22 साल है. सहर तबर का असली नाम फतेमिह खिशवंद है. वह ईरान की राजधानी तेहरान की रहने वाली हैं. सहर तबर अपने चेहरे की कई बार सर्जरी करा चुकी हैं. सोशल मीडिया पर अपने चेहरे की तस्वीरें पोस्ट करने के बाद सहर काफी शोहरत हासिल कर चुकी हैं

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैसी दिखने के लिए युवती ने कराई थी 50 सर्जरी, जेल में हुआ कोरोना

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए, सहर तबर के वकील ने उन्हें रिहा कराने की काफी कोशिश की थी लेकिन वो असफल रहे. वकील के मुताबिक, ईरान में अमेरिकन सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि देश में एक न्यायाधीश ने इस तथ्य के बावजूद सहर तबर को जमानत देने से इनकार कर दिया कि देश की जेलों में कोरोना वायरस फैल रहा है

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैसी दिखने के लिए युवती ने कराई थी 50 सर्जरी, जेल में हुआ कोरोना

मानवाधिकार वकील (Human rights lawyer) पायेम डेराफशन ने बुधवार को बताया, ‘ हमें पता चला है कि सहर तबर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. जबकि उनकी हिरासत का आदेश इस समय बढ़ा दिया गया है
तस्नीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सहर को अक्टूबर में हिंसा भड़काने, अनुचित साधनों के जरिए आय हासिल करने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने जैसे आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद सहर तबर को तेहरान के न्यायालय (Tehran’s guidance court) के आदेश पर हिरासत में लिया गया था.

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैसी दिखने के लिए युवती ने कराई थी 50 सर्जरी, जेल में हुआ कोरोना

जानकारी के मुताबिक, तेहरान का ये न्यायालय सांस्कृतिक और सामाजिक अपराधों साथ ही नैतिक भ्रष्टाचार पर नजर रखता है
डेली न्यूज के मुताबिक, जज मोहम्मद मोघिसेह ने बताया कि देश में 70,000 से अधिक कोरोना वायरस मामले सामने आने के बाद भी सहर को जमानत पर रिहा करने से बार-बार इनकार किया गया. डेराफशन ने कहा कि अधिकारियों के लिए हर चीज से इनकार करना एक आदत सी बन गई थी. क्योंकि अधिकारियों का दावा है कि सहर को कोई संक्रमण नहीं हुआ है. उनका इस बात से ​​इनकार करने का कोई मतलब नहीं है. फिलहाल जेल निदेशक (Prison director) ने सहर को अस्पताल में भर्ती कराया है

Next Story