नई दिल्ली 2 अप्रैल 2020 देश भर में लॉकडाउन की वजह से कम इनकम वाले लोगों की समस्याएं और बढ़ रही हैं. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों ने लोगों को एक दूसरे से कनेक्टेड रखने के लिए प्रीपेड यूजर्स को थोड़ी राहत दी है. Airtel, Vodafone-Idea, Jio और BSNL ने प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी बढ़ा दी है.इन सभी टेलीकॉम कंपनियों ने कम आमदनी वाले यूजर्स के प्रीपेड अकाउंट में10 रुपये का टॉकटाइम दिया है. इसके अलावा 17 अप्रैल तक वैलिडिटी भी बढ़ा दी गई है. यानी इस दौरान अगर इन यूजर्स की वैलिडिटी खत्म होती है तो इन्हें अभी रिचार्ज कराना की जरूरत नहीम होगी.
अब आपको बतातें हैं कि किस टेलकॉम कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए इस लॉकडाउन के दौरान क्या राहत दी है.
भारती एयरटेल ने सबसे पहले ऐलान किया कि वो अपने प्रीपेड कस्टमर्स की वैलिडिटी एक्स्टेंड कर रही है. ये वैलिडिटी 17 अप्रैल तक बढ़ाई गई है. ये कम आमदनी वाले यूजर्स के लिए है. कंपनी के एक स्टेटमेंट के मुताबिक टोटल 8 करोड़ यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा.
इस कंपनी ने भी अपने लो इनकम वाले प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी को 17 अप्रैल तक एक्स्टेंड किया है. इसके अलावा यूजर्स के अकाउंट में 10 रुपये ऐड करने का भी ऐलान किया है. हालांकि कंपनी सिर्फ उन प्रीपेड यूजर्स को 10 रुपये का टॉकटाइम देगी जो फीचर फोन यूज करते हैं.
Reliance Jio ने भी इस दौरान कुछ ऑफर्स का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने सभी कस्टमर्स को 17 अप्रैल तक के लिए 100 मिनट का टॉकटाइम और 100 टेक्स्ट मैसेज देने का ऐलान किया है.
कंपनी ने कहा है कि अगर यूजर्स की वैलिडिटी खत्म हो गई है तो भी उनके नंबर पर कॉल्स आते रहेंगे. इसके अलावा कंपनी ने JioFiber पर भी ऑफर के तहत वर्क फ्रॉम होम के लिए ज्यादा डेटा देने का ऐलान किया है.
JioFiber सर्विस के तहत कंपनी ने कहा है कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान कंपनी बिना सर्विस चार्ज के बेसिक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी यूजर्स को देगी. कंपनी के मुताबिक ये बेसिक सर्विस 10Mbps वाली होगी और 100GB डेटा लिमिट होगा
डेटा खत्म होने के बाद आप कम स्पीड से इंटरनेट ऐक्सेस कर सकते हैं. 10Mbps से ज्यादा स्पीड के लिए आपको रिचार्ज करने की जरूरत होगी. कंपनी ने कहा है कि ये सुविधा वहीं मिल पाएगी जहां जियो फाइबर की कनेक्टिविटी है
ये दोनो ही कंपनियां सरकारी हैं और इन्होंने भी अपने प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी को बढ़ा कर 20 अप्रैल तक कर दिया है. दूसरी कंपनियों की तरह ही ये दोनों कंपनियां भी अपने प्रीपेड यूजर्स को 10 रुपये का टॉक टाइम दे रही हैं.