Begin typing your search above and press return to search.

इन फिल्मों ने मचा रखा है ओटीटी पर धमाल, न देखी हों तो देख लीजिए

NPG News

इन फिल्मों ने मचा रखा है ओटीटी पर धमाल, न देखी हों तो देख लीजिए
X
By NPG News

NPG NEWS

New Movies 2022:; सिनेमा और ओटीटी पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए अभी एक से एक फिल्में मौजूद हैं। वहीं कुछ बहुप्रतीक्षित नई फिल्में इस शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही हैं। कुछ खास फिल्मों के बारे में यहां जान लीजिए। शायद आप तय कर पाएं कि आप कौन सी फ़िल्म देखना चाहेंगे।

अवतारः द वे ऑफ वॉटर

हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर'की रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच बहुत दिनों से उत्सुकता बनी हुई थी। फिल्म का पहला पार्ट 18 दिसंबर 2009 को रिलीज हुआ था और फिल्म को दुनियाभर में सराहना मिली थी। अब फिल्म का दूसरा पार्ट अवतार: द वे ऑफ वॉटर 16 दिसंबर को रिलीज हो रहा है। फिल्म के पहले पार्ट ने लगभग 2000 करोड़ का बिजनेस किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का दूसरा पार्ट क्या कमाल करता है। आपको बता दें कि करीब 1900 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म आगामी 16 दिसंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर जैम्स कैमरॉन हैं।

अधीरा

अधीरा एक सुपरहीरो ड्रामा फिल्म है, जिसमें कल्याण दसारी मुख्य भूमिका में हैं, जो एक सामान्य व्यक्ति की भूमिका में नज़र आएंगे, जो महाशक्तियों को प्राप्त करता है और एक प्यारे सुपर हीरो के रूप में मानव जाति को बचाने का फैसला करता है। हालाकि, उसके प्रशंसकों का भरोसा डगमगाने लगता है क्योंकि उसके दुश्मन उसे नीचे गिराने के लिए ग्रुप बना लेते हैं। क्या वह दुनिया और अपनी प्रतिष्ठा को बचा पाएगा ? ये जानने के लिए आपको 16 दिसंबर का इंतज़ार करना होगा।

ये फ़िल्में होंगी ओटीटी पर रिलीज़

गोविंदा नाम मेरा

फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में कॉमेडी से लेकर सस्पेंस तक को बड़े ही दमदार अंदाज में पेश किया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर देखने से साफ पता चलता है कि इस बार विक्की कौशल का आपको वो अवतार देखने को मिलेगा, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। दरअसल, विक्की गोविंदा नाम मेरा में एक डांस कोरियोग्राफर का रोल अदा कर रहे हैं, जो टपोरी स्टाइल में थोड़ा चुलबुला भी है। इस फिल्म के डायरेक्टर शशांक खैतान हैं, जबकि करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं।

अरियिप्पू

एक ऐसे कपल की कहानी है जिनके एक वीडियो के बाहर आने से उन्हें निंदा का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उनकी व्यक्तिगत और व्यवसायिक दोनों जिंदगी में भी परेशानी आती है। इस ड्रामा को नेटफ्लिक्स पर 16 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा।

अनंत: द इटर्नल

यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसकी जीवन से कोई भी अभिलाषा और महत्वाकांक्षा नहीं है। यह एक बंगाली फिल्म है। जो की 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघर में रिलीज़ हुई थी। लेकिन अगर आप ओटीटी प्लेटफार्म पर इसे देखना चाहते हैं तो इसे ज़ी5 पर देख सकते हैं क्योंकि ज़ी5 पर इस फिल्म को 16 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को अभिनन्दन दत्ता ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा ऋत्विक चक्रवर्ती और अबनति दत्ता ने फिल्म में काम किया है।

फिल्म की कहानी सुवो (रित्विक चक्रवर्ती) और मिस्तु (सोहिनी सरकार) के इर्द-गिर्द घूमती है। हर दिन एक खास समय पर ये दोनों सीढ़ी पर एक दूसरे को पार करते हैं। हालांकि वे आपस में बात नहीं करते। मिस्तु एक स्कूल की शिक्षिका है, जबकि सुवो एक एकाकी इंसान है। हर दिन मिस्तु से मिलना ही उसकी सांत्वना है। लेकिन चीजें बदल जाती हैं और एक दिन मिस्तु आना बंद कर देती है। सवाल यह है कि क्या सुवो फिर कभी मिस्तु के साथ रास्ता पार कर पाएगी।

कोड नेम: तिरंगा

परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चली थी और अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा एक सीक्रेट एजेंट के रूप में काम करती हैं। परिणीति चोपड़ा में इसमें जबरदस्त एक्शन सीन भी किए हैं। इसे भी 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।

हाल ही में ओटीटी पर रिलीज़ ये फिल्में और शो भी खूब पसंद की गईं, न देखी हों तो देख लीजिए

कंतारा

इस साल की सबसे शानदार फिल्मों में एक कन्नड़ फिल्म 'कंतारा' को ओटीटी पर देखने का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे इसलिए लोगों का भरपूर प्यार इसे मिला। फिल्म में ऋषभ शेट्टी , किशोर और अच्युत कुमार ने अभिनय किया है। ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित कंतारा तटीय कर्नाटक में प्रकृति के खिलाफ मनुष्य के लालच को दर्शाती है।

फ्रेडी

बॉलीवुड के नए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने बड़े पर्दे पर धूम मचाई, इसके बाद यह OTT पर भी छाई रही। वहीं कार्तिक अपनी फिल्म 'फ्रेडी' में मिस्टीरियस लुक में नजर आए हैं। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

ब्लर

ब्लर फिल्म की कहानी काफी शानदार है। यह कहानी दो जुड़वा बहनों पर बेस्ड है। गायत्री की जुड़वां बहन गौतमी की डेड बॉडी फंदे से लटकी मिलती है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिलता। सब इसे आत्महत्या ही मानते हैं। मगर, गायत्री को यकीन नहीं कि गौतमी ने सुसाइड की है। इसलिए, वो इसकी जांच में जुट जाती है।

तथास्तु

यदि आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ हंसने के मूड में हैं, तो अमेज़ॅन प्राइम पर ज़ाकिर खान की विशेष स्टैंडअप कॉमेडी वाली ये मूवी देख सकते है।

डाॅक्टर G

डॉक्टर जी एक हिंदी कॉलेज कॉमेडी-ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है और इसमें आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। आर्थोपेडिक्स की ओर एक मजबूत झुकाव वाले डॉक्टर को स्त्री रोग विज्ञान लेने के लिए मजबूर किया जाता है। उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों में एक कठिन दौर का सामना करना पड़ता है। इसे मज़ेदार तरीके से फिल्म में दिखाया गया है।

यशोदा

संमाथा प्रभु की फिल्म यशोदा भी उनके अभिनय की वजह से काफी सराही गई। फिल्म में एक मासूम महिला `यशोदा` अपनी परिस्थितियों के कारण सरोगेट मां बनना स्वीकार करती है। फिर वह खुद को अनजानी दुनिया में फंसा पाती है। असंख्य राजनेताओं, डॉक्टरों और शक्तिशाली लोगों के बीच, वह अपने रास्ते से कैसे लड़ती है? इसी पर बेस्ड है इस फिल्म की कहानी। इस फिल्म को भी आप पसंद कर सकते हैं।

सलाम वैकी

मांसपेशियों की एक जटिल बीमारी 'डीएमडी' से काजोल का बेटा वैंकटेश यानी वैंकी यानी विशाल जेठवा जूझ रहा है। जीवन से लंबे संघर्ष के बाद बेटा माँ से इच्छा मृत्यु के लिए अर्जी दाखिल करवाता है। वेंकी चाहता है कि उसकी मौत के बाद बॉडी के सारे ऑर्गेन जरूरतमंदों को डोनेट कर दिए जाएं लेकिन हमारे देश का कानून इसकी इजाजत नहीं देता है। वैंकी की मां उसकी अंतिम इच्छा पूरी कर पाएगी या नहीं और इस प्रयास में उसकी मां को किन - किन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है , यही फिल्म की कहानी है।

मूविंग विद मलाइका

मलाइका अरोड़ा के ग्लैमरस जीवन पर आधारित यह शो भी दर्शक खींच रहा है।

Next Story