Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में रायपुर और रायगढ़ टीकाकरण में सबसे आगे, सूरजपुर और बेमेतरा में सबसे कम, 21 जून को कोरोना के टीके के 91,172 डोज लगाए गए

छत्तीसगढ़ में रायपुर और रायगढ़ टीकाकरण में सबसे आगे, सूरजपुर और बेमेतरा में सबसे कम, 21 जून को कोरोना के टीके के 91,172 डोज लगाए गए
X
By NPG News

NPG.NEWS

रायपुर. 22 जून 2021। प्रदेश में 21 जून को कोरोना से बचाव के टीके के कुल 91 हजार 172 डोज लगाए गए। राज्य के 77 हजार 484 नागरिकों ने टीके की पहली खुराक और 13 हजार 688 ने दूसरी खुराक ली। 21 जून को प्रदेश भर के 2563 साइट्स पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 78 हजार 661 और 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों को 11 हजार 829 टीके लगाए गए। 18 से 44 आयु वर्ग में 72 हजार 458 युवाओं को पहला टीका और 6203 को दूसरा टीका लगाया गया। वहीं 45 वर्ग से अधिक के 4962 नागरिकों ने पहला टीका और 6867 ने दूसरा टीका लगवाया। रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 14 हजार 597 और रायपुर में 14 हजार 209 लोगों ने टीके लगवाए।

कोविड वैक्सीनेशन के अंतर्गत 21 जून को राजनांदगांव जिले में 7921, धमतरी में 5968, महासमुंद में 5202, बिलासपुर में 4959, बालोद में 4746, जांजगीर-चांपा में 3790, दुर्ग में 3741, सरगुजा में 2915, बलौदाबाजार-भाटापारा में 2574, कोरबा में 2274, बस्तर में 1995, कांकेर में 1903, कबीरधाम में 1724, जशपुर में 1669, कोरिया में 1442, सूरजपुर में 1246 और बेमेतरा में 1216 टीके लगाए गए।

प्रदेश भर में टीके की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक (21 जून तक) कुल 77 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य के 64 लाख 69 हजार 047 लोगों को इसका पहला टीका और 12 लाख 31 हजार 086 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव के टीके की पहली डोज और 69 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहला टीका और 70 प्रतिशत को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 78 प्रतिशत लोगों को इसकी पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 13 प्रतिशत लोग इसके दोनों डोज लगवा चुके हैं। प्रदेश भर में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 12 लाख 76 हजार 761 युवाओं को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका और 35 हजार 273 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ को अब तक कुल 97 लाख नौ हजार 870 टीके प्राप्त हुए हैं। इनमें 87 लाख 91 हजार 500 कोविशील्ड और नौ लाख 18 हजार 370 कोवैक्सीन शामिल हैं। प्रदेश में अभी 19 लाख 96 हजार 508 टीके उपलब्ध हैं, जिनमें कोविशील्ड के 15 लाख 18 हजार 538 टीके एवं कोवैक्सीन के चार लाख 77 हजार 970 टीके शामिल हैं।

Next Story