Begin typing your search above and press return to search.

कुछ देर में दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या हो जायेगा 1 करोड़ के पार, 5 लाख पहुंचने वाला है मृतकों का आंकड़ा……देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500000 पार, महाराष्ट्र में 1.5 लाख से ज्यादा संक्रमित

कुछ देर में दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या हो जायेगा 1 करोड़ के पार, 5 लाख पहुंचने वाला है मृतकों का आंकड़ा……देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500000 पार, महाराष्ट्र में 1.5 लाख से ज्यादा संक्रमित
X
By NPG News

नयी दिल्ली 27 जून 2020 ।दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या अब 1 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 5 लाख के बेहद करीब है. कोरोना के मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘वर्ल्डोमीटर’ के मुताबिक, पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना से संक्रमण के 99 लाख के पार हो चुकी है. वहीं अब तक 4 लाख 96 हजार से ज्यादा लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. साथ ही 53 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

वही भारत में कोरोना वायरस के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस का कहर इतना बढ़ चुका है कि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी पांच लाख से ज्यादा हो चुका है. वहीं अब देश में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में एक दिन में पांच हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है.

शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 17 हजार 296 मामले सामने आए थे। वहीं 407 और मौतें भी हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें बताते हैं कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4,90,401 पहुंच गई है। अबतक कोरोना से 15,301 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल 1,89,463 केस ऐक्टिव वहीं 2,85,637 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Next Story