Begin typing your search above and press return to search.

जरुरी खबर: 31 जनवरी से एक फरवरी तक बैंक रहेंगे बंद, पूरे कर लें जरुरी काम, नहीं तो उठानी पड़ेगी बड़ी परेशानी

जरुरी खबर: 31 जनवरी से एक फरवरी तक बैंक रहेंगे बंद, पूरे कर लें जरुरी काम, नहीं तो उठानी पड़ेगी बड़ी परेशानी
X
By NPG News

नईदिल्ली 28 जनवरी 2020। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ वेतन संशोधन वार्ता विफल होने के बाद बैंक यूनियनों ने 31 जनवरी और एक फरवरी को देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। अप्रैल में से अनिश्चतकालीन हड़ताल का भी ऐलान किया गया है।शुक्रवार और शनिवार को बैंकों की हड़ताल है और बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। यानी 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंकों की हड़ताल है। इस हड़ताल की तारीखें काफी अहम हैं क्योंकि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे और 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाना है। 1 फरवरी को फरवरी का पहला शनिवार है, लेकिन उस दिन बैंक बंद रहेंगे तो फरवरी में बैंकों के कामकाजी दिन और घट जाएंगे।

तीन दिनों तक अगर बैंकों का कामकाज ठप रहता है तो जनवरी की सैलरी रिलीज होने में देरी और एटीएम में कैश की किल्लत जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपने पास कैश का पूरा इंतजाम रखें और अगर कोई बड़ी जरूरत है तो अगले दो दिनों में बंदोबस्त कर लें।

Next Story