नामी स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं और टीचर्स से सोशल मीडिया में छेड़छाड़, आईआईटी स्टूडेंट गिरफ्तार

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर 2021। एक नामी स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं व टीचर्स से सोशल मीडिया के माध्यम से छेड़छाड़ करने वाले आईआईटी स्टूडेंट को दिल्ली पुलिस की गिरफ्तार किया है। आईआईटी स्टूडेंट ने आवाज बदलने वाले एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर छात्राओं और टीचर्स को परेशान किया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक कर रहे महावीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक महावीर पटना का रहने वाला है। वह फर्जी कॉलर आईडी का इस्तेमाल करता था और वाट्सएप पर छात्राओं और शिक्षिकाओं से संपर्क करता था। वह पीड़ित छात्राओं व टीचर्स के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाता था और छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को अपलोड करता था।
ऑनलाइन कक्षाओं के लिए बने वाट्सएप ग्रुप में कैसे जुड़ा?
स्कूल प्रबंधन की ओर से जब इस मामले की शिकायत की गई, तब घटनाक्रम का खुलासा हुआ। साइबर क्राइम में इसे साइबर स्टॉकिंग ( इंटरनेट पर पीछा करना) कहा जाता है। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक ऑनलाइन कक्षाओं के लिए जो वाट्सएप ग्रुप बने थे, उसमें आरोपी छात्र जुड़ गया और यहां से उसे छात्राओं और टीचर्स के नंबर मिले। उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कालसी के मुताबिक आईपीसी की धारा 354-डी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।