Begin typing your search above and press return to search.

IG की अनूठी पहल : कोरोना के खिलाफ जंग में योद्धा की तरह डटे पुलिसकर्मियों का सम्मान…. पहले दिन रेंज के 57 पुलिसकर्मी चयनित… हर दिन उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगा अवार्ड

By NPG News

सरगुजा 7 अप्रैल 2020। सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी ने एक अनूठी पहल की है। कोरोना संकट के बीच फ्रंड वारियर्स के तौर पर डटे पुलिसकर्मियों को आईजी की तरफ पुरुस्कृत किया जा रहा है। हर दिन अलग-अलग जिलों में उल्लेखनीय कार्यों को चिन्हित कर आईजी की तरफ से नकद पुरस्कार दिया जा रहा है। पहले दिन आज कुल 57 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। कोरिया जिले के 10 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, वहीं सरगुजा, जशपुर और सूरजपुर जिले के 12-12 पुलिसकर्मियों को आज अलग-अलग कैटेगरी में पद के मुताबिक नकद पुरस्कार के सम्मानित किया गया। वहीं गंज सरगुजा के 11 पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार दिया गया।

जिन पुलिकर्मियों को कैश अवार्ड दिया गया है, उनमें….

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन लागू किया गया है इसके कारण आवश्यक कार्य को छोड़ कर घर से निकलना प्रतिबंधित है ,ऐसे में लॉक डाउन को सफल बनाने में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है,और राज्य की पुलिस पूरी सजगता से अपने कार्य को अंजाम दे रही है, पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी राजगुजा रेंज द्वारा पुलिस कर्मियों के मनोबल को ऊंचा करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इनाम की घोषणा की थी इस तारतम्य में सरगुजा संभाग के पुलिसकर्मियों का सम्मान किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

http://ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव समेत स्वास्थ्य विभाग के 33 लोग कोविड 19 से संक्रमित.. CS के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल में भर्ती https://npg.news/breaking-33-people-of-health-department-including-principal-secretary-of-madhya-pradesh-health-department-infected-with-kovid-19-hospitalized-after-intervention-of-cs/

Next Story