Begin typing your search above and press return to search.

IFS संजीता गुप्ता की पुस्तक “Butterfly Treasure of Chhattisgarh” का CM भूपेश ने किया विमोचन…. छत्तीसगढ़ में तितलियों की मिलने वाली 170 प्रजातियों का है सचित्र विवरण

IFS संजीता गुप्ता की पुस्तक “Butterfly Treasure of Chhattisgarh” का CM भूपेश ने किया विमोचन…. छत्तीसगढ़ में तितलियों की मिलने वाली 170 प्रजातियों का है सचित्र विवरण
X
By NPG News

रायपुर 6 जून 2021। IFS संजीता गुप्ता की पुस्तक “Butterfly Treasure of Chhattisgarh” का आज मुख्यमंत्री ने विमोचन किया। तितलियों की अजब-गजब दुनिया के रहस्यों से रूबरू कराती इस किताब में छत्तीसगढ़ में पायी जाने वाली 170 प्रजातियों का सचित्र विवरण है। आज सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर, पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी, होम सिकरेट्री सुब्रत साहू की मौजूदगी में पुस्तक का विमोचन किया।

IFS संजीता गुप्ता अभी CCF हैं। “Butterfly Treasure of Chhattisgarh” की 225 पृष्ठों में छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली तितलियों की 170 प्रजातियों का सचित्र विस्तृत विवरण है। साथ ही तितलियों की सरंचना, जीवन चक्र, भोजन, व्यवहार, तितली संरक्षण, प्रवास एवं पर्यटन पर विस्तृत जानकारी भी समावेशित है।

Next Story