Begin typing your search above and press return to search.

मास्क नहीं पहना तो 2000 रुपये का लगेगा जुर्माना…..इस राज्य में जारी हुआ कोरोना को लेकर बेहद सख्त निर्देश…. मुख्यमंत्री ने खुद दी फैसले की जानकारी

मास्क नहीं पहना तो 2000 रुपये का लगेगा जुर्माना…..इस राज्य में जारी हुआ कोरोना को लेकर बेहद सख्त निर्देश…. मुख्यमंत्री ने खुद दी फैसले की जानकारी
X
By NPG News

दिल्ली 19 नवंबर 2020। कोरोना पर राज्य सरकार अब बेहद सख्ती की तैयारी में है। दिल्ली में शादी-व्याह में गेस्ट की संख्या घटाने के बाद मास्क पर जु्र्माने की राशि बढा दी गयी है। मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस बारे में बात की है. पहले मास्क ने पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था.सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसके ऊपर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

अभी तक 500 रुपये का जुर्माना होता था. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने विपक्ष से कोरोना के वक्त राजनीति न करने और दिल्लीवासियों से घर पर ही छठ पर्व मनाने की अपील की है.

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने इससे पहले कोरोना के कंट्रोल में ना आने के बाद लॉकडाउन की तरफ भी बढ़ने के संकेत दिये थे। आज हुई सर्वदलीय बैठक में वैसे तो लॉकडाउन पर कोई निर्णय नहीं हुआ, लेकिन रियायतों को वापस लेने और सख्ती के मुद्दे पर जरूर चर्चा की गयी।

Next Story