Begin typing your search above and press return to search.

अगर आप कर रहे है Whatsapp का इस्तेमाल…. तो ये खबर जरुर पढ़ें, जल्द आने वाले हैं ये शानदार फीचर, बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज

By NPG News

नईदिल्ली 4 जुलाई 2020. इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स जारी करता आया है। इनमें डार्क मोड और स्टेटस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी इस वक्त अपने बीटा वर्जन पर कई सारे फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है, जिन्हें आने वाले दिनों में यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।

व्हाट्सएप का मल्टी डिवाइस फीचर
वेब बीटा इंफो के अनुसार, व्हाट्सएप जल्द मल्टी डिवाइस फीचर लॉन्च करने वाला है। यूजर्स इस फीचर के जरिए अपने एक अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, डाटा को सिंक करने के लिए वाई-फाई का उपयोग करना होगा।

व्हाट्सएप का फैक्ट-चेक फीचर
सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यूजर्स को इस एप में मैग्निफाइंग ग्लास का ऑप्शन दिखाई देगा। यूजर्स को जिस मैसेज की विश्वनियता की जांच करनी है, तो इसके लिए उस आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर्स के सामने एक पॉप-अप आएगा, जिसमें लिखा होगा कि क्या आप इस मैसेज को वेब पर सर्च करना चाहते हैं। इतना करने के बाद मैसेज गूगल के प्लेटफॉर्म पर चला जाएगा। यहां पता चल जाएगा कि मैसेज फर्जी है या नहीं।

व्हाट्सएप का क्यूआर कोड फीचर
व्हाट्सएप एंड्रॉयड और आईओएस के बीटा वर्जन पर QR कोड सपोर्ट की टेस्टिंग कर रहा है जिसके बाद यूजर्स न्य यूजर के QR कोड को स्कैन करके उसका नंबर सेव कर सकेंगे, हालांकि इस फीचर के सभी के लिए जारी होने की तारीख को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है।

व्हाट्सएप डिलीट फीचर
व्हाट्सएप ने मार्च में अपने बीटा वर्जन के लिए अपडेट जारी किया था। इस अपडेट में डिलीट मैसेज फीचर को स्पॉट किया गया था। फीचर की बात करें तो यूजर्स इसके जरिए भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए समय निर्धारित कर सकेंगे और तय समय के बाद भेजा गया मैसेज अपने-आप डिलीट हो जाएगा।

व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन में आने वाला डार्क मोड
सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप जल्द वेब और डेस्कटॉप वर्जन के लिए डार्क मोड जारी करने वाली है। हालांकि, कंपनी ने इस मोड की लॉन्चिंग को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है।

व्हाट्सएप में जुड़ने वाला नया वीडियो कॉल बटन
व्हाट्सएप जल्द अपने प्लेटफॉर्म पर एक खास बटन जोड़ने वाला है, जिसके जरिए यूजर्स तेजी से ग्रुप वीडियो कॉल कर पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Next Story