Begin typing your search above and press return to search.

ICC T20 Ranking: शेफाली वर्मा और मंधाना का आईसीसी रैंकिंग में जलवा कायम, टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

ICC T20 Ranking: शेफाली वर्मा और मंधाना का आईसीसी रैंकिंग में जलवा कायम, टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
X
By NPG News

नईदिल्ली 12 अक्टूबर 2021I ICC T20 Ranking: भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा मंगलवार को जारी आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर खिसक गईं, जबकि उनकी हमवतन स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. शेफाली के 726 रेटिंग अंक हैं जबकि मंधाना के 709 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 754 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के दबदबा है. मूनी के अलावा कप्तान मेग लेनिंग (चौथे) और एलिसा हीली (छठे) भी शीर्ष 10 में शामिल हैं. न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स क्रमश: पांचवें और सातवें स्थान पर हैं. भारत के खिलाफ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मूनी ने बाकी दो मैचों में 34 और 61 रन की पारियां खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की.

मूनी को शुरुआत में टीम में जगह नहीं दी गई, लेकिन राशेल हेन्स के चोटिल होने बाद उन्हें विकल्प के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया. मूनी की टीम की साथी सोफी मोलिन्यु को भी नवीनतम रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है. वह 12 स्थान की लंबी छलांग के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रही हैं. सोफी ने शृंखला में 5.60 की इकोनॉमी दर से तीन विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम अंतिम दो मैचों में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. दो पारियों में पांच विकेट के साथ शृंखला की सबसे सफल गेंदबाज रही भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. एशलेग गार्डनर आलराउंडरों की सूची में दसवें स्थान पर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहीं. तीन मैचों में तीन विकेट और 23 रन बनाने वाली जॉर्जिया वेयरहैम 14 स्थान की छलांग से करियर के सर्वश्रेष्ठ 48वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

Next Story