Begin typing your search above and press return to search.

टीम इंडिया पर आईसीसी ने ठोका भारी जुर्माना, विराट ने स्वीकारी गलती

टीम इंडिया पर आईसीसी ने ठोका भारी जुर्माना, विराट ने स्वीकारी गलती
X
By NPG News

नईदिल्ली 22 मार्च 2021. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबला जीतकर टी-20 श्रृंखला अपने नाम कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 36 रनों से मैच जीता। हालांकि मैच के दौरान टीम इंडिया ने एक बड़ी गलती की, जिसका खामियाजा भी उसे भुगतना पड़ा। आईसीसी ने अब पूरी टीम के खिलाफ कार्रवाई की है। आईसीसी ने कप्तान विराट कोहली समेत पूरी टीम पर धीमे ओवर रेट के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के जवागल श्रीनाथ ने विराट एंड टीम की तरफ से निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंकने पर यह कार्रवाई की है। कोहली ने इस गलती को स्वीकार किया है इसलिए इसमें आगे किसी भी तरह की सुनवाई नहीं होगी।

आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़े नियम 2.22 के अनुसार, ‘खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’

Next Story