Begin typing your search above and press return to search.

IAS ट्रांसफर बिग ब्रेकिंग : 17 सचिव स्तर के अफसरों के प्रभार बदले…. आलोक शुक्ला को स्कूल शिक्षा, सिद्धार्थ परदेशी को PWD की जिम्मेदारी मिली… प्रसन्ना को मिली नयी पोस्टिंग

IAS ट्रांसफर बिग ब्रेकिंग : 17 सचिव स्तर के अफसरों के प्रभार बदले…. आलोक शुक्ला को स्कूल शिक्षा, सिद्धार्थ परदेशी को PWD की जिम्मेदारी मिली… प्रसन्ना को मिली नयी पोस्टिंग
X
By NPG News

रायपुर 20 जनवरी 2020। छत्तीसगढ़ में मंत्रालय में सचिव स्तर पर बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुए हैं। राज्य सरकार ने आज डेढ़ दर्जन से ज्याद आईएएस अफसरों के ट्रासफर आर्डर जारी किये है। आलोक शुक्ला को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। आलोक शुक्ला को स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम का चेयरमैन बनाया है।

वहीं गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माशिम चेयरमैन के साथ-साथ जनसंपर्क सचिव के पद से मुक्त करते हुए वाणिज्य का चार्ज दिया गया है। उनके अन्य विभाग यथावत रहेंगे। वहीं सिद्धार्थ परदेशी को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हें पीड्ल्यूडी के साथ-साथ रोड विकास निगम का एमडी बनाया गया है।

देखिये पूरी सूची –

एके टोप्पो को समाज कल्याण के सचिव से मुक्त करते हुए बिलासपुर रेवन्यू बोर्ड भेजा गया है ।

संगीता पी को सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

अन्बल्गन पी को संस्कृति सचिव विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गयाहै।

प्रसन्ना आर को सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है।

धनंजय देवागन को सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं होंगे

मुकेश बंसल को वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए कमिश्नल ट्राइबल बनाया गया है।

सुबोध सिंह को सिकरेट्री पीएचई बनाया गया है।

डीडी सिंह को सिकरेट्री जीएडी के साथ-साथ जनसंपर्क सचिव का एडिश्नल सिकरेट्री बनाया गया है।

रीता शांडिल्य को सुबोध सिंह की जगह राजस्व चिव बनाया गया है।

एस प्रकाश को विशेष सचिव पंचायत बनाया गयाहै।

समीर विश्नोई चिप्स के सीईओ एवं ज्वाइंट इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी होंगे।

अनुराग पांडेय को सचिव वाणिज्य एवं उद्योग अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

धर्मेंश साहू अब डायेरक्टर ओडीएफ होंगे

रमेश कुमार शर्मा आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है।

Next Story