IAS अफसर की कोरोना से मौत: रिटायरमेंट से एक रोज पहले इलाज के दौरान उखड़ गई सांसें, कलेक्टर, कमिश्नर समेत कई विभागों के सचिव रह चुके थे
लखनऊ 30 अप्रैल 2021।यूपी के सीनियर आईएएस दीपक त्रिवेदी का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया। वह लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे। वे 85 बैच के
आईएएस अफसर थे।
निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मूलत: राजस्थान के भरतपुर के निवासी दीपक त्रिवेदी आज 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले थे। रिटायरमेंट से एक दिन पहले ही उनका निधन हो गया। दीपक त्रिवेदी यूपी IAS एसोसिएशन के चेयरमैन भी थे। वे कई जिलों के जिलाधिकारी व मंडलायुक्त रहने के अलावा कई विभागों के सचिव रह चुके थे।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वो लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे। दीपक त्रिवेदी फिलहाल दीपक राजस्व परिषद के चेयरमैन थे। यूपी के सीनियर IAS की कोरोना से हुई मौत से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इसी सप्ताह भाजपा के तीन विधायकों के साथ ही पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद का भी कोरोना के कारण निधन हो गया था।