npg
ब्यूरोक्रेट्स

IAS सीके खेतान ने सस्पेंस किया खत्म !….रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा “एक नई पारी की शुरुआत करूँगा”…फॉलोअर्स से मिले BJP ज्वाइन करने की सलाह तो, कुछ ने कहा- लेखक बनिये, …..अब खुद ही खत्म किया ट्वीट कर सस्पेंस

IAS सीके खेतान ने सस्पेंस किया खत्म !….रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा “एक नई पारी की शुरुआत करूँगा”…फॉलोअर्स से मिले BJP ज्वाइन करने की सलाह तो, कुछ ने कहा- लेखक बनिये, …..अब खुद ही खत्म किया ट्वीट कर सस्पेंस
X

रायपुर 2 अगस्त 2021। रिटायरमेंट के आखिरी दिन “एक नई पारी की शुरुआत करूँगा” का ट्वीट कर सस्पेंस बनाने वाले पूर्व IAS सीके खेतान ने अब ट्वीट के जरिये ही अपने उस सस्पेंस को खत्म किया है। 1987 बैच के IAS रहे सीके खेतान 31 जुलाई को राजस्व बोर्ड के चेयरमैन पद से रिटायर हुए थे। हालांकि एक वक्त वो छत्तीसगढ़ के चीफ सिकरेट्री के भी दौड़ में थे, लेकिन राज्य सरकार ने आरपी मंडल को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी थी, जबकि सीके खेतान को राजस्व बोर्ड भेजा था। 31 जुलाई को रिटायरमेंट के दिन सीके खेतान ने अपने 34 साल के IAS जीवन को याद करते हुए लिखा था कि

“एक नई पारी की शुरुआत करूंगा, ईश्वर साथ है और परिवार भी”

रिटायरमेंट के दिन नयी पारी की शुरुआत के ऐलान के बाद ट्विटर पर लगातार सीके खेतान से उनके फॉलोअर उनकी नयी पारी के बारे में जानना चाह रहे थे। कई लोगों ने उन्हें नयी पारी की शुभकामनाएं दी तो कुछ ने सलाह भी दे दी। will_O_the_wisp नाम के फॉलोअर ने तो खेतान को बीजेपी ज्वाइन करने की नसीहत दे दी। हालांकि एक फॉलोअर के नयी पारी की शुरुआत को लेकर पूछे जाने पर खेतान ने जवाब दिया कि वो इंदौर से अपनी दूसरी पारी शुरू करेंगे।

सीके खेतान को रिटायरमेंट वाले पोस्ट पर मिले ढ़ाई हजार के करीब like और 100 से ज्यादा रिट्वीट के बाद उनके पोस्ट रिटायरमेंट पारी को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही थी। हालांकि इस सस्पेंस के बीच रविवार की रात सीके खेतान ने एक तस्वीर के साथ उस सस्पेंस को खत्म करने की कोशिश की है। सीके खेतान ने अपनी पत्नी के साथ फैमली फंक्शन की तस्वीर ट्वीटर पर साझा की है, जिसमें दोनों के हाथ में एक छोटी तख्ती है। सीके खेतान के हाथ मेंं रखे तख्ती में लिखा है…”Having Fun Is My NEW JOB” जबकि उनकी पत्नी के हाथ वाली में तख्ती में लिखा है – “Vacation In Progress”

इस तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए सीके खेतान ने लिखा है…

Next Story