IAS ब्रेकिंग : प्रदेश के 5 IAS अफसरों का सर्विस कंफर्मेशन आर्डर हुआ जारी…. 2017 बैच के हैं सभी अफसर…
रायपुर 19 फरवरी 2021। DOPT ने छत्तीसगढ़ के 5 IAS समेत 2017 बैच के 24 IAS अफसरों के सर्विस कंफर्मेंशन आर्डर जारी कर दिये हैं। दरअसल IAS सर्विस रूल के मुताबिक किसी भी आईएएस का सर्विस काउंट ज्वाइनिंग के दो साल तक ट्रेनी IAS के रूप में होती है। छत्तीसगढ़ कैडर के 5 IAS अफसरों ने 28 अगस्त 2017 को ज्वाइनिंग की थी। नियम के मुताबिक इन सभी IAS अफसरों का कंफर्मेंशन 28 अगस्त 2019 को हो चुका है।
28 अगस्त 2019 को हुए कंफर्मेंशन का आर्डर अब जाकर डीओपीटी ने जारी किया है। जिन 2017 बैच के IAS अफसरों का सर्विस कंफर्मेंशन आर्डर जारी किया गया है, उनमें गरियाबंद के जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, धमतरी जिला पंचायत सीईओ मयंस चतुर्वेदी के साथ-साथ आकाश चिकारा, रोहित व्यास और कुणाल दुदावत शामिल हैं।
कंफर्मेशन लिस्ट में 13 आईएएस मध्यप्रदेश कैडर के, दो त्रिपुरा, तीन मणिपुर और एक महाराष्ट्र कैडर के अफसर शामिल हैं।