Begin typing your search above and press return to search.

IAS Bishnupada Sethi News: 10 लाख रुपये के रिश्वतकांड में फंसे सिनियर IAS बिष्णुपद सेठी, CBI के समन के बाद पद से हटाए गए, जाने पूरा मामला

IAS Bishnupada Sethi News: ओडिशा सरकार ने 10 लाख रुपये के रिश्वतकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी बिष्णुपद सेठी(IAS Bishnupada Sethi) को पद से हटा दिया गया है.

IAS Bishnupada Sethi News: 10 लाख रुपये के रिश्वतकांड में फंसे सिनियर IAS बिष्णुपद सेठी, CBI के समन के बाद पद से हटाए गए, जाने पूरा मामला
X
By Neha Yadav

IAS Bishnupada Sethi News: ओडिशा सरकार ने 10 लाख रुपये के रिश्वतकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी बिष्णुपद सेठी(IAS Bishnupada Sethi) को पद से हटा दिया गया है. सीबीआई द्वारा मामले में समन जारी किये जाने के बाद मंगलवार को उनका तबादला कर दिया गया है.

आईएएस बिष्णुपद सेठी का हुआ ट्रांसफर

आईएएस बिष्णुपद सेठी को सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले बिष्णुपद सेठी सामाजिक सुरक्षा एवं विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के प्रमुख सचिव पद पर कार्यरत थे. ओडिशा भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग और अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाती विकास, अल्पसंख्य एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. बताया जा रहा है सीबीआई के कार्रवाई के चलते उनका ट्रांसफर किया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. वहीँ 1997 बैच के आईएएस संजीव कुमार मिश्रा(IAS Sanjeev Kumar Mishra) को एससी/एसटी विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया है. संजीव कुमार मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद ओडिशा कैडर में वापस आए हैं. 2006 बैच के आईएएस मनोज कुमार साहू(IAS Manoj Kumar Sahu) को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.

क्या है मामला

दरअसल, सीबीआई ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के समूह महाप्रबंधक चंचल मुखर्जी के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी के आरोप की जांच कर रही है. ब्रिज एंड रूफ कंपनी को नाल्को से सिविल निर्माण कार्यों से संबंधित टेंडर दिया गया था. जिन्हें उसने आगे भुवनेश्वर की एक निजी फर्म मेसर्स पेंटा ए स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड को दे दिया. कथित तौर पर ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के समूह महाप्रबंधक चंचल मुखर्जी ने निजी फर्म के निदेशक से रिश्वत मांगी और ली. इस मामले में अबतक समूह महाप्रबंधक चंचल मुखर्जी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुखर्जी और दो ठेकेदारों संतोष महाराणा और देबदत्त महापात्रा को 8 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था.

इस मामले को लेकर सीबीआई निरीक्षक गुरजिंदर सिंह ने 10 दिसंबर को आईएएस बिष्णुपद सेठी को समन जारी कर 11 दिसंबर को सीबीआई के भुवनेश्वर कार्यालय में पेश होने को कहा था. सीबीआई निरीक्षक ने समन में लिखा, 'पता चला है कि आप इस मामले के कुछ महत्वपूर्ण और प्रासंगिक तथ्यों व परिस्थितियों से परिचित हैं, जिनके बारे में आपसे पूछताछ की जरूरत है" लेकिन बिष्णुपद सेठी कार्यालय में पेश नहीं हुए. वहीँ शुक्रवार और शनिवार को सेठी से जुड़े तीन ड्राइवरों से भी पूछताछ की गयी. सीबीआई ने कहा है इस मामले में आईएएस बिष्णुपद से जुड़े सभी ड्राइवर को पिछले छह साल से काम कर चुके हैं सभी से पूछताछ की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक़ ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड, भुवनेश्वर के एक वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश हुए है.

वहीँ इस मामले में कानून और निर्माण मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन और शिक्षा, खेल और ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज उचित कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने कहा था जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद आईएएस बिष्णुपद सेठी का ट्रांसफर कर दिया गया है.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story