मैं दोनों का दिल नहीं दुखाना चाहती… और फिर बिल्डिंग से कूदकर दे दी जान, युवती के आत्महत्या का वीडियो आया सामने…. सुसाइड नोट में लिखा-….

रायपुर 7 अक्टूबर 2021। कचना हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग से कूदने वाली युवती का एक दिल दहला देने वाला वीडियों सामने आया है। 53 मिनट के वीडियो में युवती पांच मंजिला बिल्डिंग से कूदते हुए दिखाई दे रही है। साथ ही पुलिस को इस ममले में मृतका के मोबाइल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में खुदकुशी अपनी मर्जी से करना बताया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में पुलिस युवती के घर वाले और उसके प्रेमी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र कचना हाउसिंग बोर्ड की है। बुधवार की शाम 19 वर्षीय रेशमा का शव उसके बिल्डिंग के नीचे मिला था। घटना की जानकारी के बाद खम्हारडीह पुलिस मौक पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अब इस मामले में पुलिस को घटना वाली जगह का वीडियों मिला है। वीडियों में युवती बिल्डिंग के पांचवे मंजिल से कूदते हुये दिखाई दे रही है। साथ ही पुलिस को मृतिका के मोबाइल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में युवती लिखा है….मैं रेशमा अपनी फैमली और मेरी जान अरबाज से बहुत प्यार करती हूं। मैं दोनों का दिल नहीं दुखाना चाहती। मेरे जाने के बाद किसी को मेरी वजह से कोई प्रोब्लम नहीं होने देना. मैं जो कुछ भी कर रही हूं अपनी मर्जी और अपनी लाइफ से हार कर कर रही हूं। बस मेरे लिए दुआ करना. सॉरी.. मेरी वजह से आप सबका बहुत दिल दुखा है. भरोसा टूटा है, हो सके तो माफ करना।
मिली जानकारी के मुताबिक, रेशमा बानो की जान पहचान कुछ सालों पहले अरबाज खान नाम के युवक से हुई थी। इस दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे, इसकी जानकारी युवती के घर वालों को भी थी. इस बात को लेकर युवती के घर वाले ने कई बार युवक से मिलने के लिए मना भी किया था. घटना वाले दिन युवती अपने प्रेमी अरबाज को मिलने के लिए छत पर भी बुलाया था। इस दौरान दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और युवती ने पांचवीं मंजिल से खुदकर जान दे दी। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस घटना जांच करने की बात कह रही है।
