पति ने दिया धोखा तो महिला ने प्राइवेट पार्ट में कस दिया नट बोल्ट… करनी पड़ी सर्जरी, तब जाकर बची जान

नईदिल्ली 13 सितम्बर 2021. यूक्रेन में एक महिला ने पति से बदला लेने के लिए खौफनाक साजिश रची. रात को सोते समय महिला ने पति के प्राइवेट पार्ट में लोहे का नट फंसा दिया. हालत बिगड़ने पर पति को हॉस्पिटल में जाना पड़ा. वह दर्द से इस कदर कराह रहा था, कि डॉक्टरों को सर्जरी करनी पड़ी, जिसके बाद उसकी जान बचाई जा सकी.
मामला यूक्रेन का है जहां जहां महिला ने पति की बेवफाई का बदला लेने के लिए रात में खौफनाक साजिश रची। महिला ने सोते समय पति के प्राइवेट पार्ट में लोहे का नट कस दिया। पति की हालत बिगड़ने लगी तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की। बाद में किसी तरह शख्स की जान बच पाई। महिला को शक था कि उसके पति के बाहर भी किसी महिला के साथ संबंध है और इसी वजह से वह परेशान रहने लगी तथा उसने यह कदम उठाया।
महिला ने बताया उसने अपने पति से बदला लेने के लिए यह सबकुछ किया। द सन की खबर के मुताबिक महिला ने जब पति के प्राइवेट पार्ट में नट डाला तो वह सो रहा था। आधी रात में जब शख्स की नींद खुली तो वह दर्द से चिल्लाने लगा। उसने नट को निकालने की कई कोशिशें की लेकिन सफल होने की बजाय दर्द बढ़ता चला गया और अनंत: अस्पताल जाना पड़ा, जहां सर्जरी के बाद नट को निकाला गया। महिला की स्टोरी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।