Begin typing your search above and press return to search.

बंदियों का कोरोना टेस्ट करवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल….

बंदियों का कोरोना टेस्ट करवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल….
X
By NPG News

धमतरी 8 अगस्त 2020. जिले के जिला जेल में सभी बंदियों का कोरोना टेस्ट करवाने की मांग को लेकर 10 से अधिक कैदियों ने भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जानकारी के मुताबिक धमतरी जिला जेल में अभी तक जेल स्टाफ और 15 कैदियों का ही कोरोना टेस्ट किया गया है। बाकी बंदियों का कोरोना टेस्ट नहीं किया गया है। इसके चलते कोरोना टेस्ट करवाने की मांग को लेकर बंदियों ने जिला जेल में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि बैरक नंबर चार का एक बंदी कोरोना संक्रिमत पाया गया था। जिसके बाद उस बंदी को उपचार के लिए एम्स भेज दिया गया और बैरक नंबर चार को खाली करवा दिया गया। इसके बाद बाकी कैदी चाहते थे कि सभी की जांच हो और संक्रमितो को बाकी लोगों से अलग रखा जाए। इस संबंध में जेलर अलोइस कुजूर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना टेस्ट की मांग को लेकर लगभग 10 से अधिक बंदियों ने भूख हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी कैदियों को समझाया जाएगा और मामले को शांत किया जाएगा। शनिवार की सुबह से बंदियों की भूख हड़ताल करने की जानकारी मिलने पर प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर एचएस गायकवाड ने को जिला जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि सिर्फ दर्जन भर बंदी ही ऐसे हैं, जिन्होने खाना पीना छोड़ रखा है। उन्होने दावा किया है कि. जल्द सब कुछ ठीक कर दिया जाएगा…

Next Story