ज्वाइंट डायरेक्टर की मौत कैसे?… जवाब जानने के लिए करना होगा इंतेजार, लाॅज के कमरे मेें मिली है लाश…

रायपुर 4 मार्च 2021। मंत्रालय से लापता ज्वाइंट डायरेक्ट के मौत का राज जानने के लिए अभी इंतेजार करना होगा। मौत आत्महत्या थी या फिर प्राकृतिक थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शव पूजा लाॅज में मिला है। शुरूवाती जांच में न तो आत्महत्या के सबूत मिले है और न ही कोई ऐसा सुसाइड नोट पुलिस को बरामद हुआ है, जिसमे मौत का कारण साफ हो सके। लिहाजा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है। इधर राजधानी से पुलिस की एक विशेष टीम नागपुर के सीताबर्डी थाना पहुंच चुकी है।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच पोस्टमार्टम को लेकर रायपुर पुलिस को भी कई निर्देशों का पालन करना होगा। मृतक का पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रकिया शुरू होगी। ऐसे में माना जा रहा हैं कि देर रात या फिर कल तक मृतक की पोटस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल पायेगी।
बता दें कि, एक मार्च को राजेश श्रीवास्तव नवा रायपुर के मंत्रालय से लापता हुये थे। लापता होने की सूचना के बाद से ही रायपुर पुलिस राजेश श्रीवास्तव की खोज में जुटी हुई थी। तीन मार्च को राजेश की मौत की खबर पुलिस को मिली थी।
बताया जा रहा है कि ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव ट्रेन के माध्यम से नागपुर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने सीताबर्डी इलाके के पूजा लाॅज में कमरा नंबर 104 रहने के लिए लिया था। तीन मार्च की सुबह उन्होंने लाॅज में नास्ता खाने के बाद अपने कमरे में चले गये। काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लाॅज के स्टाफ ने इसकी जानकारी सीताबर्डी थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। पुलिस जब कमरे के अंदर दाखिल हुई तो देखा की अधिकारी राजेश श्रीवास्तव कमरे के अंदर मृत अवस्था में पड़े हुये थे। साथ ही पलंग पर इन्सुलिन और अन्य दवाई पड़ी मिली थी। बताया जा रहा है कि मृतक अधिकारी डिप्रेशन के शिकार थे। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोट आने के बाद ही यहा पता चल पायेगा की किन परिस्थितियों में अधिकारी की मौत हुई है।