Begin typing your search above and press return to search.

ई पास ऐसे बनवाये : लाकडाउन अवधि में जिले में आने-जाने वाले नागरिकों  के लिए ई-पास जरूरी…..इस तरह मोबाइल पर ही बनवा सकते हैं आप अपना पास …आसान तरीका देखें

ई पास ऐसे बनवाये : लाकडाउन अवधि में जिले में आने-जाने वाले नागरिकों  के लिए ई-पास जरूरी…..इस तरह मोबाइल पर ही बनवा सकते हैं आप अपना पास …आसान तरीका देखें
X
By NPG News

रायपुर 9 अप्रैल 2021। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर डां एस.भारतीदासन ने कोरोना के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण की दृष्टि से रायपुर जिले में आज 9 अप्रैल की शाम से 19 अप्रैल की सुबह तक संपूर्ण क्षेत्र को क्वारंटाइन क्षेत्र घोषित करते हुए लाकडाउन लगाने का आदेश दिया है। आदेश अवधि में जिले की सीमाएं बंद रहेंगी। बेहद जरूरी कार्यो से जिले में आने-जाने वाले नागरिकों के लिए लाकडाउन ई-पास की व्यवस्था की गई है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायपुर श्री प्रणव सिंह ने बताया कि लाकडाउन ई-पास बनाने का ऐप मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। यह मोबाइल ऐप- epass.cgcovid19.in है। यह ऐप प्ले स्टोर के माध्यम से एंड्रयड फोन के माध्यम से किया जा सकता है। इस ऐप से यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। यह उल्लेखनीय है कि जो व्यक्ति ट्रेन, प्लेन, बस से यात्रा कर रहें है उनका टिकट ही ई-पास रहेंगा। जिन छात्रों की परीक्षा होगी, उनका एडमिट कार्ड ही उनका ई-पास है।
Next Story