Begin typing your search above and press return to search.

हेडिंग्ले टेस्ट में कैसे बाजी पलट सकती है टीम इंडिया, जहीर खान ने कप्तान विराट कोहली को दिया गुरु मंत्र

हेडिंग्ले टेस्ट में कैसे बाजी पलट सकती है टीम इंडिया, जहीर खान ने कप्तान विराट कोहली को दिया गुरु मंत्र
X
By NPG News

नईदिल्ली 26 अगस्त 2021I लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर है। टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश तेज गेंदबाजों की हवा में लहराती गेंदों के आगे भारतीय बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम महज 78 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज भी बेअसर नजर आए और इंग्लैंड को बढ़त लेने से नहीं रोक सके। भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में काफी पिछड़ चुकी है ऐसे में कप्तान विराट कोहली को कमबैक करने के लिए खास रणनीति बनानी होगी। इसी बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने कोहली को वो मंत्र दिया है जिसके दम पर वह हेडिंग्ले टेस्ट में वापसी कर सकते हैं।’क्रिकबज’ के साथ बातचीत करते हुए जहीर खान ने कहा, ‘उनको कोई ना कोई रास्ता खोजना ही होगा। उनको कोशिश करनी होगी और कुछ अलग करना होगा। जब मैं अलग कह रहा हूं तो इसका मतलब टेक्निक से नहीं है, बल्कि मेरा मतलब है कि एक अलग माइंडसेट के साथ उतरने की जरूरत है। वह जितना भी इस दिन के बारे में सोचेंगे उतना ही चीजें उनके लिए मुश्किल होती जाएंगी। भारत के लिए इस दिन को भूल जाना जरूरी है। कुछ भी उनके पक्ष में नहीं हुआ ना ही बल्ले से और ना ही गेंदबाजी में। भारत को इस दिन को जल्द से जल्द भूल जाना चाहिए। दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि आपको कल फिर मैदान पर उतरना है। जब आपका ऐसा दिन होता है तो इसको भूल पाना और कमबैक करना आसान नहीं होता है।’लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का कैप्टन विराट कोहली का फैसला एकदम गलत साबित हुए। इंग्लिश गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के आगे भारत के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और पूरी टीम महज 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रोहित शर्मा (19) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरर्टन ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि सैम करन और ओली रोबिन्सन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 151 रनों से रौंदा था।

Next Story