Begin typing your search above and press return to search.

खौफनाक वीडियो: कार रोकने पर चालक ने एएसआई को दिखाई पिस्तौल… फिर तेज रफ्तार अपनी कार से टक्कर मारकर दूर तक घसीटा, टांग टूटी….

खौफनाक वीडियो: कार रोकने पर चालक ने एएसआई को दिखाई पिस्तौल… फिर तेज रफ्तार अपनी कार से टक्कर मारकर दूर तक घसीटा, टांग टूटी….
X
By NPG News

अमृतसर 14 अगस्त 2021. पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक कार चालक ने पुलिसर्मी को जोरदार टक्कर मार दी. यही नहीं कार लंबी दूरी तक पुलिसकर्मी को सड़क पर घसीटते हुए ले गई. इस दौरान मौके पर खड़े लोगों ने शोर मचाया तो कार चालक घबरा गया और मौके से फरार हो गया. इस पूरी घटना का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिसवाला, कार चालक के बिल्कुल सामने खड़ा है। अचानक कार चालक अपनी गाड़ी स्टार्ट कर देता है और फिर पुलिस वाले को अपनी कार से घसीटने लगता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कार चालक कुछ दूर तक पुलिस वाले को अपनी कार से घसीटता है और फिर उसे रौंदते हुए निकल जाता है। कार के नीचे रौंदे जाने की वजह से पुलिसकर्मी जख्मी हो जाता है। सरेआम सड़क पर हुई इस घटना का वीडियो दहशत में डाल देने वाला है।इस दौरान टायरों के तले कुचले जाने की वजह से एएसआई की बायीं टांग टूट गई और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आई।

मॉडल टाउन चौकी में तैनात एएसआई सूबा सिंह व साथी पुलिस मुलाजिम सतवंत सिंह ने लीला भवन इलाके में हरियाणा नंबर की एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को घूमते देखा। स्कूटी पर सवार इन दोनों पुलिस मुलाजिमों ने कार का पीछा शुरू कर दिया, तो कार आगे जाकर भीड़ में फंस गई। इसके बाद सूबा सिंह ने स्कूटी से उतरकर कार को रोकने की कोशिश की। कार चालक ने गाड़ी बैक कर ली।

इसके बाद सूबा सिंह ने कार के आगे खड़े होकर चालक को रुकने के लिए कहा। इस पर कार चालक ने पिस्तौल तान ली। जवाब में सूबा सिंह ने अपनी ड्यूटी पिस्तौल निकाली, लेकिन कार चालक उन्हें टक्कर मारने के बाद घसीटते हुए कुछ आगे ले गया और बाद में मौके से फरार हो गया। मौके पर खड़े कुछ लोगों ने मदद करते हुए सूबा सिंह को नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से उन्हें बाद में सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी कार चालक ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था और उसके पास पिस्तौल भी थी। कार के आगे व पीछे हरियाणा नंबर वाली टूटी हुई प्लेट्स लगी हुई थीं।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शहर के उप पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने कहा कि चेकिंग से बचने के लिए इस कार चालक ने पुलिस वाले के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में घायल पुलिसवाले का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने कार के बारे में जानकारी जुटा ली है और आगे की तफ्तीश की जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां स्वतंत्रता दिवस को लेकर सड़कों पर चलने वाली कारों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। लेकिन चेकिंग से बचने के लिए इस कार चालक ने पुलिस कर्मी को रौंद दिया और फिर वहां से फरार हो गया।

Next Story