Begin typing your search above and press return to search.

रावण दहन देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें...पार्किंग के लिए पुलिस ने बनाई व्यवस्था, 400 से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे तैनात

रावण दहन देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें...पार्किंग के लिए पुलिस ने बनाई व्यवस्था, 400 से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे तैनात
X
By NPG News

रायपुर, 14 अक्टूबर 2021। विजयादशमी पर शुक्रवार को सुरक्षा के साथ ट्रैफिक की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। दशहरा मैदान में सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए यातायात के 400 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी, 25 पेट्रोलिंग व 10 क्रेन पेट्रोलिंग की ड्यूटी रहेगी। शहर के प्रमुख दशहरा मैदान डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर, रावण भाटा मैदान, चौबे कॉलोनी, रोहणीपुरम और अन्य प्रमुख स्थलों पर रावण पुतला दहन किया जाएगा। रावण दहन कार्यक्रम में शहर तथा देहात के विभिन्न स्थानों से काफी संख्या में लोगों का आगमन होता है जो दो पहिया चार पहिया एवं पैदल आते हैं। दर्शकों के आवागमन के दौरान सुगम यातायात एवं वाहनों के सुव्यवस्थित पार्किंग हेतु यातायात पुलिस रायपुर ने ऐसी व्यवस्था बनाई है-

डब्ल्यूआरएस कॉलोनी- डब्ल्यूआरएस कॉलोनी दशहरा मैदान आने वाले दर्शक खमतराई ओवरब्रिज के नीचे से होकर डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के अंदर गलियों में व दुर्गा पंडाल के पास मैदान में और केंद्रीय स्कूल मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान प्रवेश करेंगे।

बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर- बीटीआई ग्राउंड दशहरा मैदान आने वाले दर्शक अपना वाहन कचना खम्हारडीह जाने वाले मार्ग में रोड किनारे अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान प्रवेश करेंगे। शंकर नगर मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। रावण भाटा मैदान, भाटा गांव- रावणभाठा मैदान दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर-1 के किनारे सर्विस रोड में अपना वाहन पार्क करेंगे नेहरूनगर की ओर से आने वाले दर्शक अपना वाहन गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल में तथा शिव मंदिर के पास पार्किंग स्थल दशहरा मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे।

चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान- चौबे कॉलोनी दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शक जीई रोड से चौबे कॉलोनी टर्निंग होकर अग्रसेन चौक समता कॉलोनी होकर जा सकते हैं जो अपना वाहन दशहरा मैदान के पास पार्किंग स्थल में पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे।

Next Story