Begin typing your search above and press return to search.

होम सिकरेट्री अमिताभ गुप्ता को कोरोना मामले में जबरिया छुट्टी पर भेजा गया…. मुंबई के अरबपति व्‍यवसायी के लॉकडाउन उल्‍लंघन मामले में गिरी गाज… IPS ने ही कारोबारी को जारी किया था ट्रेवलिंग पास

होम सिकरेट्री अमिताभ गुप्ता को कोरोना मामले में जबरिया छुट्टी पर भेजा गया…. मुंबई के अरबपति व्‍यवसायी के लॉकडाउन उल्‍लंघन मामले में गिरी गाज… IPS ने ही कारोबारी को जारी किया था ट्रेवलिंग पास
X
By NPG News

मुंबई 10 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जारी लॉकडाउन (Lockdown)के बीच महाराष्‍ट्र के प्रधान सचिव (विशेष) होम IPS अमिताभ गुप्ता को अनिवार्य अवकाश (Compulsory Leave) पर भेज दिया गया है. मुंबई के मशहूर व्‍यवसायी और डीएचएफएल के प्रमोटर्स कपिल वधावान, धीरज वधावन और उनके परिवार के 20 से अधिक सदस्‍यों को लॉकडाउन का उल्‍लंघन करके महाबलेश्वर पहुंचने के मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया गया है.

Image

अमिताभ गुप्ता का छुट्टी पर भेजने की जानकारी महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक ट्वीट करके दी. गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अनिल देशमुख को निजी तौर पर इसे देखने को कहा था. महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद प्रधान सचिव (विशेष) अमिताभ गुप्ता को उनके खिलाफ जारी जांच के पूरा होने तक तत्काल प्रभाव से अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है. कानून सभी के लिए समान है.’ इससे पहले देशमुख ने कहा था कि वधावान परिवार के 23 सदस्य महाबलेश्वर कैसे पहुंचे इसकी जांच होगी

गौरतलब है कि धोखाधड़ी के कई मामले में कपिल और धीरज वधावन के खिलाफ जांच चल रही है. परिवार बुधवार रात को मुंबई से 250 किलोमीटर दूर महाबलेश्‍वर स्थित फॉर्म हाउस पहुंचा था, इनके पास महाराष्‍ट्र सरकार के प्रधान सचिव (विशेष) अमिताभ गुप्‍ता की ओर से जारी पास थे. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इन्‍होंने यात्रा को ‘फैमिली इमरजेंसी बताया था.बाद में स्‍थानीय लोगों की इस ओर से इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई थी. पुलिस ने इन्‍हें ट्रेक किया, इन्‍हें फॉर्महाउस में क्‍वारंटाइन में रखा है.

Next Story