Begin typing your search above and press return to search.

होम सिकरेट्री अजय भल्ला ने सभी चीफ सिकरेट्री को लिखा पत्र- प्रवासियों के चलायें और ट्रेनें…..सभी जरूरी व्यवस्था करने के भी दिये निर्देश

होम सिकरेट्री अजय भल्ला ने सभी चीफ सिकरेट्री को लिखा पत्र- प्रवासियों के चलायें और ट्रेनें…..सभी जरूरी व्यवस्था करने के भी दिये निर्देश
X
By NPG News

नयी दिल्ली 19 मई 2020। अलग-अलग राज्यों में फंसे माइग्रेंट वर्कर्स के लिए चलाई गई ट्रेन्स के मूवमेंट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्टैंडर्स ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल में संशोधन किया है. अपनी नई गाइडलाइन में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि माइग्रेंट वर्कर्स के संकट को कम करने में सहयोग करें, जो कि देश के अलग-अलग हिस्सों से पैदल ही अपने घर को जा रहे हैं.

गृह सचिव ने सुझाव दिया कि राज्यों एवं रेल मंत्रालय के बीच सक्रिय समन्वय के माध्यम से और विशेष रेलगाड़ियों का प्रबंध किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि साफ-सफाई, भोजन एवं स्वास्थ्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ठहरने की जगहों की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।

भल्ला ने कहा कि बसों एवं ट्रेनों के प्रस्थान के बारे में और अधिक स्पष्टता होनी चाहिए क्योंकि स्पष्टता के अभाव में और अफवाहों के चलते श्रमिकों में बेचैनी देखी गई है। प्रवासी श्रमिकों के बीच महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की खास जरूरतों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी पैदल चल रहे मजदूरों को ठहरने के निर्धारित स्थानों पर या परिवहन के माध्यम उपलब्ध कराकर पास के बस अड्डे या रेलवे स्टेशन तक भेज सकते हैं, प्रवासियों के पते एवं फोन नंबर लिखें जो आगे संपर्कों का पता लगाने में मददगार साबित हो सकते हैं। ठहरने के स्थानों पर एनजीओ के प्रतिनिधियों को काम पर लगाया जा सकता है।

Next Story