Begin typing your search above and press return to search.

गृह मंत्री ने DGP, DIG, IG और सभी SP से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर की चर्चा, सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रहने दी सलाह….कहा- पूरे प्रदेश में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के गृहमंत्री ने दिए निर्देश

गृह मंत्री ने DGP, DIG, IG और सभी SP से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर की चर्चा, सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रहने दी सलाह….कहा- पूरे प्रदेश में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के गृहमंत्री ने दिए निर्देश
X
By NPG News

रायपुर, 31 मार्च 2020। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज डीजीपी, डीआईजी, आईजी और सभी एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की हालात पर चर्चा की। उन्होंने सबसे पहले ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों का हाल-चाल पूछा। पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था की सारी जानकारी गृहमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली।

उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर पुलिस अधीक्षकों से चर्चा की। मंत्री साहू ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को भी सुरक्षित रखने की सलाह दी। गृहमंत्री साहू ने लॉकडाउन के दौरान पुलिस बल द्वारा की जा रही कार्यों की सराहना की। वीडियों कांफ्रेंसिंग में डीजीपी डीएम अवस्थी, एसएसपी आरिफ शेख सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Next Story