Begin typing your search above and press return to search.

छुट्टी : नवंबर में 15 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक…हो सकती है आपको परेशानी….इन तारीखों को याद रखिये, नहीं तो हो सकती है मुश्किलें

छुट्टी : नवंबर में 15 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक…हो सकती है आपको परेशानी….इन तारीखों को याद रखिये, नहीं तो हो सकती है मुश्किलें
X
By NPG News

रायपुर 30 अक्टूबर 2020। नवंबर महीना त्योहारों से भरा हुआ है। दिवाली, छठ जैसे हिंदुओं के कई महत्वपूर्ण त्योहार इसी महीने हैं। इस फेस्टीव सीजन में अलग-अलग वजहों से करीब 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि राज्यों के लिहाज से ये छुट्टी घट और बढ सकती है। हालांकि कुछ छुट्टियां ऐसी हैं जिनमें देशभर के बैंक बंद रहेंगे। शहरों के स्थानीय पर्व के चलते भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अलग-अलग दिन छुट्टी होने के चलते बैंकों का कामकाज नहीं होगा। तकरीबन अलग-अलग दिन पर 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें त्योहारों से लेकर साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं।

इसलिए बैंक जाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि किन तारीखों पर बैंक की छुट्टी है यानी बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं कि नवंबर के महीने में कौन-से दिन बैंक बंद रहेंगे.

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

1 नवंबर- रविवार (सभी जगह)
8 नवंबर- रविवार (सभी जगह)
14 नवंबर- दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/काली पूजा (अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, चैन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम)
15 नवंबर- रविवार (सभी जगह)
16 नवंबर- दिवाली/लक्ष्मी पूजा/भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती, विक्रम संवत् न्यू ईयर डे (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, गैंगटोक, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर)
20 नवंबर- छठ पूजा (पटना, रांची)
21 नवंबर- छठ पूजा (पटना)
22 नवंबर- रविवार (सभी जगह)
28 नवंबर- चौथा शनिवार (सभी जगह)
29 नवंबर- रविवार (सभी जगह)
30 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा (आइजवाल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर)

बैंकों में नवंबर महीने में होने वाली छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आपको बैंकिंग संबंधी कार्य पहले ही निपटा लेने चाहिए. इस महीने कई दिन बैंकों में लगातार दो दिन की छुट्टियां पड़ रही हैं. जैसेकि 14 और 15 नवंबर को लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 28 और 29 नवंबर की भी छुट्टी है. ऐसे में कैश, डिपॉजिट, निकासी संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन्हें पहले ही पूरा कर लेना चाहिए.

Next Story