Begin typing your search above and press return to search.

बिग ब्रेकिंग: सचिन पायलट समेत राजस्थान के तीन मंत्री बर्खास्त.. राजस्थान भाजपा ने कहा – “वेलकम पायलट जी”

बिग ब्रेकिंग: सचिन पायलट समेत राजस्थान के तीन मंत्री बर्खास्त.. राजस्थान भाजपा ने कहा – “वेलकम पायलट जी”
X
By NPG News

जयपुर,14 जुलाई 2020। राजस्थान में पिछले कई दिनों से कांग्रेस सरकार को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच आज कांग्रेस आलाकमान ने बड़ी कार्रवाई की। राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को उनके पद से हटा दिया गया है। साथ ही उनके समर्थक तीन मंत्रियों को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। पार्टी ने गोवंद सिंह को राजस्थान कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। आपको बता दें कि राजस्थान में अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे सचिन पायलट ने बगावती तेवर अपना लिए थे। उन्होंने अपने साथ 30 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए दिल्ली में डेरा डाल दिया था। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने सचिन पायलट से बात की। लेकिन वे नहीं माने और अंतत: पार्टी ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद ये बड़ी कार्रवाई की। इधर राजस्थान में बदलती सियासी घटनाक्रम के बीच भाजपा ने अपने सभी विधायकों को जयपुर बुला लिया है। माना जा रहा है कि सचिन पायलट अब भाजपा में प्रवेश ले सकते हैं और राजस्थान में भी मध्यप्रदेश पार्ट टू का सियासी ड्रामा दोहराकर अशोक गहलोत सरकार का तख्ता पलट किया जा सकता है।

इधर तेज़ी से बदलते घटनाक्रम के बीच राजस्थान भाजपा ने फ़्लोर टेस्ट की माँग को तेज़ी दे दी है। वहीं पायलट के लिए संदेश वायरल हुआ है –

“वेलकम पायलट जी”

Next Story