हेमंत वर्मा विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन बने….दूसरे नॉन IAS जो संभालेंगे बिजली विभाग की कमान… जानिये हेमंत वर्मा के बारे में…

रायपुर 26 जून 2021। हेमंत वर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। राज्य सरकार ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ के वो दूसरे नॉन आईएएस होंगे, जो नियामक आयोग के चेयरमैन का जिम्मा संभालेंगे। इससे पहले मनोज डे चेयरमैन रह चुके हैं। इस पद पर ज्यादातर आईएएस अफसरों की ही नियुक्ति होती रही है। हेमंत वर्मा का पावर सेक्टर में 30 साल का अनुभव रहा है।
जानिये कौन हैं हेमंत वर्मा
हेमंत वर्मा का पावर सेक्टर में लंबा अनुभव रहा है। उन्होंने इस सेक्टर में करीब 30 साल तक सेवा दी है। 2002 में BSES ज्वाइन करने वाले हेमंत वर्मा ने 1988 में टेक्निकल आफिसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। अभी हेमंत वर्मा BSES में एडिश्नल वाइस प्रेसीडेंट है। अप्रैल 2015 में वो बीएसईएस में एडिश्नल वाइस प्रेसिडेंट बने थे।उससे पहले वो 2010 से 2015 तक असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रहे।वहीं 2002 में उन्होंने डिप्टी जनरल मैनेजर के तौर पर ज्वाइनिंग की थी। वो करीब आठ साल तक इस पद पर रहे। इससे पहले 1995 से 2002 तक वो दिल्ली विद्युत बोर्ड में एक्सक्युटिव इंजीनियर रहे थे। वहीं सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी आथरिटी में उन्होंने 1988 से 1995 तक उन्होंने टेक्निकल आफिसर के तौर पर अपनी सेवा दी। 1992 में IIT दिल्ली से एमटेक करने से पहले उन्होंने 1985 में NIIT रायपुर से बीटेक किया था।