हैलों आपके नाम पर लगी है 25 लाख की लॉटरी… फिर बैंक अकाउंट से उड़ा लिए 4 लाख रुपये, पुलिस ने दो को पकड़ा

बिलासपूर 3 सितम्बर 2021l लॉटरी लगने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश से धर दबोचा है. आरोपी फोन करके लोगो को लॉटरी का झांसा देकर अपना शिकार बनाया करते थे. गिरफ्तार आरोपियों में अंकुश सिंह यादव 21 वर्ष थाना टेहरका निमाड़ी मध्यप्रदेश,
योगेन्द्र अहिरवार 21 वर्ष निमाड़ी मध्यप्रदेश शामिल है.
जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त को ग्राम अमसेना के दिव्यांग सरजूदास मानिकपुरी से 25 लाख की लॉटरी के नाम पर 4 लाख की ठगी हो गई थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी दीपक कुमार झा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. इसके बाद ग्रामीण एडिशनल एसपी रोहित झा ने सीएसपी चकरभाठा सृष्टि चन्द्राकर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, आरोपी झाँसी में छुपे हुए है. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम झाँसी रवाना हुई. यहाँ पहुचकर आरोपियों को ट्रेस किया गया। इसके बाद पुलिस खुद ग्राहक बनकर आरोपियों से फोन पर संपर्क किया गया.
संपर्क होने पर आरोपियों ने लॉटरी के बदले प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रुपये मांगे. पुलिस ने आरोपी के द्वारा दिए गए खाता नंबर पर पांच हजार रूपये डाले. इस आधार पर तकनिकी जानकारी की मदद से आरोपी अंकुश सिंह यादव और योगेन्द्र अहिरवार को थाना टेहरका के ग्राम नौरा से गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके कब्जे से 10 अलग अलग बैंको के 15 खाते, आरोपी अंकुश के 5 खातों में करीबन 1.21 करोड़ का लेन देन और योगेन्द्र के 2 खातो से 8.5 लाख के लेन देन की भी जानकारी मिली है. आरोपियों ने अबतक छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र, ओडिसा,मप्र सहित अन्य राज्यों के लोगो से करोड़ो की ठगी कर चुके है.