Begin typing your search above and press return to search.

हेलिकॉप्टर क्रैश-पायलट सहित 7 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ धाम से दो किलोमीटर पहले हुआ हादसा...

हेलिकॉप्टर क्रैश-पायलट सहित 7 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ धाम से दो किलोमीटर पहले हुआ हादसा...
X
By NPG News

NPG डेस्क उत्तराखंड में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। 12 बजे के आसपास केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी। केदारघाटी की तरफ जब ये हेलिकॉप्टर आगे बढ़ा, तब गरुड़चट्टी में तेज बारिश और तूफान की वजह से ये क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। वहीँ इस हादसे में पायलट सहित सभी 7 के मारे जाने की पुष्टि हुई है। ये हादसा ऐसे वक्त पर हुआ, जब 21-22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ का दौरा करेंगे।

घटना का कारण ख़राब मौसम बताया जा रहा है। दरअसल केदारनाथ धाम में लगे कोहरे के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। घटना के बाद हेलिकॉप्टर कई टुकड़ों में बंट गया और हेलिकॉप्टरआग लग गई।

हेलीकॉप्‍टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। रेस्‍क्‍यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।डीआइजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल बताया कि केदारनाथ से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। लिंचोली से टीम पहुंच रही है। कोहरे में उड़ान भरना दुर्घटना की वजह बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

बता दें, 2019 में भी केदारनाथ में हेलीकॉप्‍टर क्रैश हुआ था। यात्रियों को लेकर फाटा के लिए हेलीकॉप्‍टर ने उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी आने से पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और इस दौरान हेलीकॉप्‍टर क्रैश हो गया था।

Next Story