Begin typing your search above and press return to search.

Winter Skin Tips: सर्दियों में चाहिए निखरी और बेदाग त्वचा तो ऐसे लगाएँ ग्लिसरीन, रहें हरदम जवां-जवां

Health News

Winter Skin Tips: सर्दियों में चाहिए निखरी और बेदाग त्वचा तो ऐसे लगाएँ ग्लिसरीन, रहें हरदम जवां-जवां
X
By NPG News

Winter Skin Tips:; ग्लिसरीन का उपयोग त्वचा की देखभाल करने वाले प्रोडक्ट्स के रूप में किया जाता है। इसका उपयोग साबुन, बॉडी लोशन, मॉइस्चराइज़र, बॉडी स्क्रब, फेस पैक और फेस मास्क के साथ-साथ बाल धोने वाले शैंपू और कंडीशनर में भी किया जाता है। खासकर सर्दी के मौसम में क्योंकि सर्द हवाओं के कारण स्किन को कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है, जैसे ड्राई स्किन और डलनेस। ऐसे में अपने खानपान पर ध्यान देने के साथ साथ कुछ घरेलू उपायों को करने से फायदा मिलता है। जानते हैं ग्लिसरीन लगाने से स्किन कैसे चमकती है।

ग्लिसरीन के फायदे

ग्लिसरीन स्किन की देखभाल करने वाले कई मॉइस्चराइजिंग प्रोडक्ट्स में पाया जाता है। स्किन टैन की समस्या होने पर ग्लिसरीन का उपयोग किया जाता हैं। ग्लिसरीन से रंग निखरता है सर्दी मेंरोज़ त्वचा पर ग्लिसरीन लगाने चाहिए। ग्लिसरीन एक नैचुरल मॉइश्चराइज़र है, जो त्वचा को ड्राई होने से बचाती है और स्किन को नमी देकर स्वस्थ रखने का काम करती है। साथ ही इससे त्वचा पर खुजली, ड्राइनेस, खुर्दुरापन दूर होता है।

ग्लिसरीन में एंटी-एजिंग

ग्लिसरीन में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं। यह बेजान त्वचा को नया जीवन देने का काम बड़ी आसानी से करती है। इसलिए इसके रोज़ान इस्तेमाल से झुर्रियां और फाइन लाइन्स नहीं आएंगी और आपकी स्किन भी लंबे समय तक साफ और जवां बनी रहेगी।

ग्लिसरीन रूखी त्वचा के लिए

रूखी त्वचा से परेशान रहती हैं तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें क्योंकि यह त्वचा को नमी देकर मुलायम और ग्लोइंग बनाती है। साथ ही इसके रोज़ाना इस्तेमाल से आपकी त्वचा ड्राई नहीं होगी और सॉफ्ट भी बनेगी।

बता दें कि ग्लिसरीन त्वचा को टोन करने का काम करती है। इसके रोजाना इस्तेमाल से त्वचा में कसाव आता है और इससे एक्ने के निशान या इंपेक्शन के निशान भी ठीक हो जाते हैं।

ग्लिसरीन कैसे लगाएं

ग्लिसरीन और शहद: ग्लिसरीन इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप ग्लिसरीन को शहद और दूध में मिलाकर लगाएं। इसके लिए आप एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच शहद के साथ एक चम्मच कच्चा दूध लें और इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें और इस पेस्ट को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो ले और फिर इस मिश्रण को लगाएं। अब इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें उसके बाद साफ पानी से धो लें। इसे सप्ताह में दो से तीन बार लगाने से आपकी स्किन की नमी बरकरार रहेगी और आप की स्किन का पीएच लेवल भी संतुलित रहेगा। साथ ही इससे आपकी स्किन मुलायम और खूबसूरत होगी।

ग्लिसरीन और गुलाब जल: गुलाब जल ग्लिसरीन के साथ मिलाकर लगाने से सर्दियों के लिए यह बहुत ही बेहतरीन फेसवास का काम करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिक्स कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाने से पहले फेस अच्छे से धो लें और तब लगाएं। ध्यान रखें इसे रात में सोने से पहले लगते और सुबह उठकर अपने चेहरे को धो लें। इससे आपकी स्किन में नई जान डालने के साथ-साथ आपकी स्किन की रंगत भी बदल जाएगी।

ग्लिसरीन और नींबू: ग्लिसरीन और नींबू का इस्तेमाल स्किन के लिए गजब के फायदेमंद साबित होते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें और अपने चेहरे पर लगाएं। फिर 20 मिनट के बाद इसे धो लें। इस मिश्रण को अगर आप सप्ताह में दो से तीन बार अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपके चेहरे की नमी बरकरार रहेगी और आपका चेहरा सर्दियों में भी गोरा और मुलायम होता जाएगा।

Next Story