Winter Care Tips: इस बार सर्दी के मौसम में भी आपकी त्वचा दमकती रहेगी, इन चीजों के इस्तेमाल से दूर करें रूखापन
Winter Care Tips: सर्दी के मौसम में रूखापन त्वचा पर ना रहे तो केवल मॉइश्चराइजर लगाने से काम नहीं चलेगा। रोजाना नहाने के लिए साबुन की जगह इन चीजों का इस्तेमाल करें।
Winter Care Tips: सर्दियों के मौसम में आमतौर पर त्वचा काफी रूखी हो जाती है। वहीं गर्म पानी और साबुन का साथ मिल ये और भी ज्यादा खिंची-खिंची लगने लगती है। जिसकी वजह से रूखी त्वचा वालों को बहुत ज्यादा दिक्कत हो जाती है। क्योंकि जरूरत से ज्यादा रूखापन पूरे दिन उन्हें परेशान करता है। लेकिन अगर आप चाहती हैं रूखापन त्वचा पर ना रहे तो केवल मॉइश्चराइजर लगाने से काम नहीं चलेगा। रोजाना नहाने के लिए साबुन की जगह इन चीजों का इस्तेमाल करें।
ठंडी हवाएं परेशानी को और बढ़ा देती है । इसमें सबसे ज्यादा परेशानी उनको होती है, जिनकी त्वचा रूखी होती है > ऐसे में जरूरत से ज्यादा रूखी त्वचा जलन, खिंचाव और खुजली की वजह बनती है । ऐसे में अगर आप चाहते है कि आपकी त्वचा से रूखापन गायब हो जाये तो केवल मॉइस्चराइजर से काम नहीं चलेगा > इसके लिए आपको नहाने के लिए साबुन के बजाय इन चीजों का इस्तेमाल करना होगा ।
साबुन की जगह लगाए ये चीजें
- नहाने के लिए आप साबुन की बजाय शॉवर जेल का इस्तेमाल करे । शॉवर जेल साबुन की बजाय सॉफ्ट और माइल्ड होते है, इस वजह से इनसे त्वचा डैमेज नहीं होती है । इतना ही नहीं मार्किट में ऐसे कई शॉवर जेल उपलब्ध है, जिनमे मॉइस्चराइजर वाले तत्व भी है । इससे त्वचा को पोषण मिलता है, जबकि सर्दियों में साबुन का इस्तेमाल स्किन को ड्राई कर देता है ।
- आप हफ्ते में एक बार बेसन के उबटन का इस्तेमाल जरूर करे । इसके लिए बेसन में दूध मिलकर उबटन तैयार कर ले और शरीर पर लगा ले । लगाने के 15 से बीस मिनट बाद इसे धो ले | इससे आपको त्वचा के रूखेपन से निजात मिलेगी, साथ ही त्वचा का रंग भी निखरेगा ।
- रूखेपन से बचने के लिए आप नहाने से पहले तेल से मालिश करे । इसके लिए नारियल, बादाम या जैतून के तेल का इस्तेमाल करे। इससे नहाने से आपकी त्वचा रूखी नहीं होगी, साथ ही आपको मॉइस्चराइजर क्रीम लगाने की भी जरूरत नहीं होगी ।
- नहाने से पहले आप शुद्ध दूध ले और उसे रुई की मदद से अपनी स्किन पर लगाए । इससे त्वचा का रूखापन दूर होगा और रंग भी निखरेगा । इसके बाद आप पानी से नहा ले | बता दे प्राचीन समय में रानियां स्किन का ख्याल रखने के लिए दूध से नहाया करती थी ।
सर्दी के मौसम ये घरेलू पेस्ट बनाएगा स्किन को कोमल
मौसम में चेहरे के साथ आपको अपने हाथों-पैरों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है लेकिन सर्दियों में नहाते समय साबुन से हमारी स्किन काफी फटी हुई और रुखी दिखाई देती है, जो देखने में बेहद खराब लगती है। इसीलिए इस मौसम में हमारी बॉडी को एक्स्ट्रा केयर की जरुरत पड़ती है। अगर आप भी साबुन के इस्तेमाल से परेशान हो गए आप अपनी त्वचा को कोमल इस पेस्ट से बना सकते हैं
चंदन का पेस्ट
शरीर के लिए चंदन का उपयोग कापी अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह मुलायम और ठंडा भी होता है। घर में आप इसका उपयोग करते समय सबसे पहले तो चंदन के पाउडर और हल्दी को एक बाउल में मिक्स कर लें, उसके बाद कच्चे दूध में मिलाकर इसका अच्छे से पेस्ट बना सें। इसके बाद आप इस पेस्ट को हल्के हाथों से हाथों और पैरों पर लगा लें. इस पेस्ट को आप अपनी बॉडी पर दस मिनट के लिए लगाकर मसाज करें. इस उबटन के इस्तेमाल करने आप रोजाना करें। धीरे-धीरे आपको अपनी त्वचा कोमल और चमकदार नजर आने लगेगी।
बेसन पेस्ट
फेस के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक बेसन को माना जाता है. इसीलिए आप साबुन को हटाकर बेसन को भी इस्तेमाल में ला सकतीं है. सबसे पहले बेसन और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें, इसके बाद इस पेस्ट को अपने हाथों और पैरों पर लगा लें, इस पेस्ट को आप 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। आप उसके बाद नहाने जा सकतें है। इसका असर आपको कुछ दिन बाद ही देखने को मिल जाएगा. ये नुस्खा काफी पुराना है। लोग बेसन को फेस की चमक के लिए भी उपयोग करते है।
मसूर की दाल पेस्ट
साबुन को बाय-बाय बोलकर आप मसूर की दाल का पाउडर बनाकर इसे यूज में ले सकते हैं. जी हां नहाते वक्त आप मसूर की दाल का पाउडर बना कर रख लें इसमें दही और एलोवेरा जेल का पेस्ट मिला लें. इसके बाद आप इस पेस्ट को पूरे शरीर में लगाकर दस मिनट के लिए लगा लें। ध्यान रहें कि इस पेस्ट को अपने शरीर पर ज्यादा समय के लिए न रहनें दें वरना ये इसको उतारने में आपकी स्किन में रेडनेस भी हो सकती है. इसीलिए मसूर की दाल का पेस्ट आप ज्यादा से ज्यादा दस मिनट तक लगाएं. इसके बाद नहा लें. इसका यूज करने के बाद आप देखेंगे कि आपकी स्किन रुखी नहीं होगी।