Begin typing your search above and press return to search.

Two Ingredients Brownie Recipe: केवल दो इंग्रीडिएंट से बनाइए शानदार ब्राउनी, कर दीजिए घर वालों को हैरान...

By Divya Singh
Two Ingredients Brownie Recipe: केवल दो इंग्रीडिएंट से बनाइए शानदार ब्राउनी, कर दीजिए घर वालों को हैरान...
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Two Ingredients Brownie Recipe : ब्राउनी के शौकीनों के लिए ये रेसिपी बहुत खास है क्योंकि ये सिर्फ और सिर्फ दो इंग्रीडिएंट से बनकर तैयार हो जाने वाली है। हैरान हो गए न आप, पर ये बिल्कुल सच है। चलिए ट्राई करते हैं चाॅकलेट के ज़बरदस्त टेस्ट वाली क्विक एंड टेस्टी ब्राउनी रेसिपी...

  • इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
  • अंडे- चार
  • न्यूटेला या कोई भी चाॅकलेट स्प्रेड - डेढ़ कप

टू इंग्रीडिएंट ब्राउनी ऐसे बनाएं

1. सबसे पहले एक गहरे कटोरे में एक-एक कर चारों अंडे तोड़ लें। अंडों को हैंड मिक्सर की हेल्प से एकदम हल्का और फ्लफी होने तक फेंटे।

2. अब इसमें एक कप चाॅकलेट स्प्रेड मिक्स करें। चाॅकलेट स्प्रेड अपने आप में ही मीठे होते हैं इसलिए अलग से शक्कर डालने की ज़रूरत नहीं है। अच्छी तरह फेंटें। आपका ब्राउनी बैटर तैयार है।

3. एक केक टिन लें। इसे ग्रीस करें।चाहें तो इसपर बटर पेपर लगा लें। ब्राउनी का बैटर आधे हिस्से तक भरें। इसे प्री हीटेड ओवन में 350 डिग्री फैरनहाइट पर 25 मिनट के लिए बेक करें। अब ब्राउनी को बाहर निकालें। थोड़ा ठंडा होने पर टिन से निकालें। बचे हुए चाॅकलेट स्प्रेड से कोट करें। आपकी शानदार टू इंग्रीडिएंट ब्राउनी खाने के लिए तैयार है।

Next Story