Begin typing your search above and press return to search.

Trending Men's Fashion: विक्की कौशल की तरह स्किन कलर है डस्की, तो ट्राई करें पैंट-शर्ट के ये ट्रैंडिंग कलर काॅम्बिनेशन

Trending Men's Fashion: विक्की कौशल की तरह स्किन कलर है डस्की, तो ट्राई करें पैंट-शर्ट के ये ट्रैंडिंग कलर काॅम्बिनेशन

Trending Mens Fashion: विक्की कौशल की तरह स्किन कलर है डस्की, तो ट्राई करें पैंट-शर्ट के ये ट्रैंडिंग कलर काॅम्बिनेशन
X
By Divya Singh

Trending Men's Fashion: अगर आपका स्किन कलर डस्की है तो हम यहां आपको पैंट-शर्ट के चार ऐसे बेहतरीन कलर काॅम्बिनेशन बता रहे हैं जो आपको स्टाइलिश के साथ-साथ सोबर भी दिखाएंगे। ऑफिस मीटिंग्स से लेकर किसी ने फाॅर्मल गैदरिंग में ये कलर काॅम्बिनेशन आपकी पर्सनालिटी को बहुत उभार कर दिखाएंगे। आपके काॅप्लेक्शन को काॅम्प्लिमेंट करेंगे।

ऑलिव ग्रीन शर्ट विथ ब्लैक पैंट्स

ऑलिव ग्रीन शर्ट को ब्लैक पैंट्स के साथ पेयर करें। यह आपको बहुत ही ज्यादा फ्रेश लुक देगा और आपकी एंट्री से माहौल को तरोताज़ा बनाएगा।

मरून शर्ट विथ चारकोल ग्रे पैंट्स

आप मैरून शर्ट के साथ चारकोल ग्रे पेंट्स को पेयर करें। स्टाइलिस्ट के अनुसार यह बहुत ही शार्प कांबिनेशन है जो आपको रिच दिखाता है।

डीप टील शर्ट विथ लाइट ग्रे पेंट्स

टील कलर इस समय लेडीज़ और जेंट्स दोनों के फैशन में टॉप पर ट्रैंड कर रहा है। आप डीप टील कलर की शर्ट को लाइट ग्रे पैंट्स के साथ पेयर करें। ये कांबिनेशन बहुत ही लग्ज़ूरियस दिखाई देता है।

मोका ब्राउन शर्ट विथ ब्लैक ट्राउजर्स

मोका ब्राउन कलर भी ज़बरदस्त फैशन में है। मोका ब्राउन शर्ट को ब्लैक ट्राउजर्स के साथ पेयर करें। यह बहुत ही मॉडर्न, स्टाइलिश, स्लीक और ऑफकोर्स सोबर लुक देता है।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story