Begin typing your search above and press return to search.

Summer Heath Tips: गर्मियों में खरबूजा खाने से पहले जरूर जान लें ये बातें, इन लोगों के लिए हो सकता है हानिकारक

Summer Heath Tips: गर्मियों में जब तापमान चढ़ता है, तो शरीर को ठंडक देने और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए कई लोग फलों का सहारा लेते हैं. ऐसे में खरबूजा एक बेहद लोकप्रिय विकल्प बन जाता है. यह स्वादिष्ट, रसीला और ताजगी से भरपूर फल पानी की कमी पूरा करता है, साथ ही शरीर को तुरंत ऊर्जा भी देता है. बाजार में यह आसानी से मिल जाता है और इसकी कीमत भी आमतौर पर ज्यादा नहीं होती. हालांकि, यह जरूरी नहीं कि हर स्वास्थ्य स्थिति में खरबूजा फायदेमंद हो. कुछ लोगों को इससे दूर ही रहना चाहिए क्योंकि यह उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं(Summer Heath Tips)किन लोगों को खरबूजा नहीं खाना चाहिए और क्यों.

गर्मियों में खरबूजा खाने से पहले जरूर जान लें ये बातें, इन लोगों के लिए हो सकता है हानिकारक
X
By Anjali Vaishnav

Summer Heath Tips: गर्मियों में जब तापमान चढ़ता है, तो शरीर को ठंडक देने और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए कई लोग फलों का सहारा लेते हैं. ऐसे में खरबूजा एक बेहद लोकप्रिय विकल्प बन जाता है. यह स्वादिष्ट, रसीला और ताजगी से भरपूर फल पानी की कमी पूरा करता है, साथ ही शरीर को तुरंत ऊर्जा भी देता है. बाजार में यह आसानी से मिल जाता है और इसकी कीमत भी आमतौर पर ज्यादा नहीं होती. हालांकि, यह जरूरी नहीं कि हर स्वास्थ्य स्थिति में खरबूजा फायदेमंद हो. कुछ लोगों को इससे दूर ही रहना चाहिए क्योंकि यह उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं(Summer Heath Tips)किन लोगों को खरबूजा नहीं खाना चाहिए और क्यों.

1. डायबिटीज के मरीज रहें सावधान

खरबूजा मीठा और स्वादिष्ट जरूर होता है, लेकिन इसमें प्राकृतिक रूप से शुगर की मात्रा भी ज्यादा होती है. इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी हाई होता है, जिससे यह ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकता है. यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों के लिए यह फल खतरे की घंटी बन सकता है. यदि आप शुगर से पीड़ित हैं, तो आपको डॉक्टर की सलाह के बिना खरबूज नहीं खाना चाहिए. चाहें तो बहुत सीमित मात्रा में खाएं और ब्लड शुगर की नियमित जांच करते रहें.

2. कमजोर पाचन वाले ध्यान दें

खरबूजा एक ठंडा और भारी फल माना जाता है, जिसे पचाने में शरीर को अधिक मेहनत करनी पड़ती है. अगर आपकी पाचन शक्ति कमजोर है या आपको अक्सर गैस, अपच, ब्लोटिंग या एसिडिटी की समस्या रहती है, तो खरबूजा आपकी समस्या को और बढ़ा सकता है. यह पेट में भारीपन और असहजता पैदा कर सकता है. बेहतर होगा कि आप इसे पूरी तरह टालें या डॉक्टर की सलाह से सीमित मात्रा में ही सेवन करें.

3. अस्थमा और रेस्पिरेटरी समस्या वालों के लिए

खरबूजा ठंडी तासीर वाला फल है. ऐसे में अस्थमा या श्वसन तंत्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों को इसका सेवन सोच-समझकर करना चाहिए. यह बलगम को बढ़ा सकता है और सांस लेने में परेशानी ला सकता है. खरबूज ज्यादा खाना अस्थमा के अटैक को ट्रिगर कर सकता है, इसलिए ऐसे लोगों को इससे बचना चाहिए या इसे बिल्कुल सीमित मात्रा में खाना चाहिए.

4. सर्दी-जुकाम में खरबूजा न खाएं

अगर आपको पहले से ही सर्दी-जुकाम, गले में खराश या साइनस की शिकायत है, तो खरबूजे से दूरी बनाना बेहतर होगा. यह ठंडा फल शरीर में ठंडक बढ़ाता है और बलगम को और गाढ़ा कर सकता है, जिससे जुकाम लंबे समय तक बना रह सकता है या गले की स्थिति और बिगड़ सकती है. इसलिए जब तक पूरी तरह स्वस्थ न हों, तब तक खरबूजे का सेवन न करें.

5. रात के समय न खाए खरबूजे

रात में शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और पाचन क्रिया भी कमजोर पड़ जाती है. ऐसे में अगर आप रात को खरबूजा खाते हैं, तो यह आपके पाचन तंत्र पर बोझ बन सकता है. इससे गैस, अपच, गले में खराश, या यहां तक कि सर्दी-जुकाम भी हो सकता है. इसे हमेशा दिन में, खासतौर पर सुबह या दोपहर में खाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.

6. खाली पेट खाने से बचें

खाली पेट खरबूजा खाना भी एक बड़ी गलती हो सकती है. जब आप बिना कुछ खाए सीधे ठंडा फल खाते हैं, तो यह पेट में जलन, गैस या एसिडिटी पैदा कर सकता है. इसे हमेशा किसी हल्के नाश्ते या भोजन के बाद ही खाएं ताकि यह आसानी से पच सके और किसी तरह की असहजता न हो.

7. बच्चों को देने में बरतें सावधानी

हालांकि बच्चों को फल देना सेहत के लिए अच्छा होता है, लेकिन बहुत छोटे बच्चों को खरबूजा देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. उन्हें थोड़ा-थोड़ा देकर देखें कि उन्हें कोई एलर्जी, खांसी, या पेट की परेशानी तो नहीं हो रही. अगर ऐसा हो, तो तुरंत बंद कर दें और बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें.

8. खरबूजे को हमेशा ताजे रूप में ही खाएं

कई बार लोग खरबूजे को काटकर फ्रिज में रख देते हैं और घंटों बाद खाते हैं. लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. कटे हुए खरबूजे में बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं, खासकर गर्मियों में. इसलिए इसे काटते ही तुरंत खा लेना चाहिए और अगर बच भी जाए तो एक-दो घंटे से ज्यादा न रखें.

9. जरूरत से ज्यादा न खाएं खरबूजा

भले ही आप पूरी तरह स्वस्थ हों, फिर भी खरबूजे का अधिक सेवन नुकसानदायक हो सकता है. ज्यादा खाने से पाचन गड़बड़ा सकता है और शरीर में पानी की मात्रा असंतुलित हो सकती है. संतुलन बनाए रखना जरूरी है, इसलिए दिनभर में एक मीडियम साइज खरबूजा पर्याप्त होता है.

खरबूजा गर्मी के लिए अच्छा तो है, लेकिन सही उपयोग न हो तो नुकसान बन सकता है. अगर आप इनमे से किसी भी प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं तो इसे खाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. हर चीज की तरह, खरबूजा भी तभी फायदेमंद है जब उसे सही समय, सही मात्रा और सही परिस्थिति में खाया जाए.

Next Story