Begin typing your search above and press return to search.

Sri Venkatesh Superspeciality Hospital: विश्व ह्रदय दिवस पर ह्रदय स्वास्थ्य के लिए ले निःशुल्क परामर्श शिविर, 23 से 27 सितम्बर श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल...

Sri Venkatesh Superspeciality Hospital: विश्व ह्रदय दिवस पर ह्रदय स्वास्थ्य के लिए ले निःशुल्क परामर्श शिविर, 23 से 27 सितम्बर श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल...

Sri Venkatesh Superspeciality Hospital: विश्व ह्रदय दिवस पर ह्रदय स्वास्थ्य के लिए ले निःशुल्क परामर्श शिविर, 23 से 27 सितम्बर श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल...
X
By Gopal Rao

Sri Venkatesh Superspeciality Hospital: रायपुर। प्रतिवर्ष विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को हृदय से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। आज, दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन सही जानकारी और जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव करके हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं।

वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सदैव आपके स्वास्थ्य को लेकर तत्पर है, विश्व ह्रदय दिवस पर हम आपके ह्रदय स्वास्थ्य के लिए ले कर आये है निःशुल्क परामर्श एवं इससे जुडी सुविधाओं में विशेष छूट। जो आपको अपने हृदय के स्वास्थ्य को बनाये रखने में एक अनूठा कदम है ।

यह सुविधा दिनांक 23 से 27 सितम्बर 2024, समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशल्या (कमल) विहार रायपुर में उपलब्ध रहेगी। जिसमे हॉस्पिटल के वरिष्ठ ह्रदय रोग सलाहकार - डॉ. कमल कांत आदिले एवं वरिष्ठ ह्रदय रोग सर्जन - डॉ. चंदेल आपके परामर्श सेवा में उपलब्ध रहेंगे। अधिक जानकारी एवं परामर्श पंजीयन के लिए आप संपर्क 0771-3103333, 7880081828 पर सम्पर्क सकते है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story