Begin typing your search above and press return to search.

Skin Care Tips: नवरात्र में चाहिए गरबा ग्लो! फॉलो करें ये स्टेप्स खिल उठेगी स्किन

Skin Care Tips: त्यौहार का सीजन चल रहा है ऐसे में हर कोई अपना लुक खास बनाना चाहता है. लेकिन क्या आप भी अपनी डल स्किन से परेशान हैं? अगर हां तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे स्टेप्स जिसे फॉलो कर आप इंसटेंट ग्लो पा सकते हैं वो भी घर में ही मौजूद कुछ समाग्रियों से. आइए जानते हैं....

Skin Care Tips: नवरात्र में चाहिए गरबा ग्लो! फॉलो करें ये स्टेप्स खिल उठेगी स्किन
X
By Anjali Vaishnav

Skin Care Tips: त्यौहार का सीजन चल रहा है ऐसे में हर कोई अपना लुक खास बनाना चाहता है, हर कोई चाहता है कि फेस्टिव सीजन में अच्छी तस्वीरों के साथ यादें बनाना और अगर इसमें बात गरबा की हो रही हो तो इसे लेकर लोग और भी ज्यादा एक्साइटेड होते हैं. लेकिन क्या आप भी अपनी डल स्किन से परेशान हैं? अगर हां तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे स्टेप्स जिसे फॉलो कर आप इंसटेंट ग्लो पा सकते हैं वो भी घर में ही मौजूद कुछ समाग्रियों से. आइए जानते हैं(Skin Care Tips)....

इस फेस्टिव सीजन आप ग्लोइंग स्किन चाहतें है तो इन आसान(Skin Care Tips) स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं..

फेस वॉश

सबसे पहले(Skin Care Tips) अपनी त्वचा के अनुरूप फेस वॉश लेकर चेहरे को अच्छे से धोएं, इससे चेहरे की गंदगी अच्छी तरह से निकल जाएगी, दिनभर काम के चलते चेहरे पर पसीना और धूल जमा हो जाता है जिससे त्वचा में मुंहासों आदि की समस्या बढ़ जाती है, इसलिए सबसे पहला स्टेप फेस वॉश ही होता है.

क्लींजिंग

फेस वॉश करने के बाद आप क्लींजिंग मिल्क लेकर चेहरे पर लगभग 10 मिनट तक मसाज कर सकते, इससे आपकी त्वचा से गंदगी तो निकलेगी ही साथ ही मसाज से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होगा. इससे त्वचा और ग्लोइंग दिखेगी.

स्क्रब

क्लींजिंग के बाद तीसरा स्टेप है स्क्रब आप किसी भी कंपनी का स्क्रब लें सकते हैं जो आपकी त्वचा के अनुरूप. अगर आपके पास स्क्रब नहीं है तो इसे आप घर के किचन में मौजूद कुछ चीजों का उपयोग कर बना सकते हैं, आइए जानतें हैं कैसे- सबसे पहले आप एक कटोरी में शहद ले इसमें कॉफी पाउडर के छोटे पैकेट का लगभग आधा पैकेट कॉफी और हाफ टी-स्पून शक्कर मिला लें, अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और हल्के हाथ से लगभग 5 मिनट तक स्क्रब करे. स्क्रब करने के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें. इसमें मौजूद कॉफी पाउडर चेहरे से टैनिंग हटाने में मदद करेगा. स्क्रब करने से स्किन एक्सफोलिएट होती है.

फेसपैक

स्क्रब के बाद अगला स्टेप है फेसपैक इसे आप घर में बना कर उपयोग करें को बेहतर होगा, इसके लिए आपको एक कटोरी में बेसन, एक चुटकी हल्दी, शहद, दूध और कॉफी पाउडर को गुलाबजल में मिलाकर एक थिक पेस्ट बना लें, इसके बाद इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर छोड़ दें, हल्का सुख जाने के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा ग्लो करने लगेगी, इसके बाद आ अपने चेहरे पर मॉश्चुराइजर या एलोवेरा जेल लगा सकतें हैं. बेहत रिजल्ट के लिए आप हफ्ते में 2-3 बार इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

(Disclamer- दी गई जानकारी रुचि के अनुसार बताई गई है, NPG.News इसकी पुष्टि नहीं करता)

Next Story