Begin typing your search above and press return to search.

Shri Venkatesh Super Specialty Hospital: रायपुर ने MGM हेल्थकेयर, चेन्नई के सहयोग से हार्ट फेल्योर क्लिनिक एवं हार्ट ट्रांसप्लांट विभाग का शुभारम्भ...

Shri Venkatesh Super Specialty Hospital: श्री वेंकटेश हॉस्पिटल पहले से ही छत्तीसगढ़ में अत्याधुनिक हार्ट एवं लंग केयर सेवाएं प्रदान कर रहा है। केवल दो वर्षों की अल्प अवधि में SVH में 1500 से अधिक हृदय शल्य क्रियाएं सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं, जिनमें से लगभग 90% सर्जरी MICS (मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी) तकनीक से की गई हैं।

Shri Venkatesh Super Specialty Hospital: रायपुर ने MGM हेल्थकेयर, चेन्नई के सहयोग से हार्ट फेल्योर क्लिनिक एवं हार्ट ट्रांसप्लांट विभाग का शुभारम्भ...
X
By Gopal Rao

Shri Venkatesh Super Specialty Hospital: रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में कमल विहार स्थित श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (SVH), रायपुर ने अपने द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर MGM हेल्थ केयर, चेन्नई के सहयोग से हार्ट फेल्योर क्लिनिक एवं हार्ट ट्रांसप्लांट विभाग का शुभारंभ किया। यह पहल राज्य में उन्नत हृदय चिकित्सा सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब गंभीर हार्ट फेल्योर से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए मेट्रो शहरों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनके समय, खर्च और मानसिक तनाव में उल्लेखनीय कमी आएगी। इस शुरुआत के साथ ही रायपुर में हार्ट ट्रांसप्लांट सेवाएं उपलब्ध हो गई हैं, जो क्षेत्रीय तृतीयक (टर्शियरी) कार्डियक केयर में एक मील का पत्थर साबित होगी।

श्री वेंकटेश हॉस्पिटल पहले से ही छत्तीसगढ़ में अत्याधुनिक हार्ट एवं लंग केयर सेवाएं प्रदान कर रहा है। केवल दो वर्षों की अल्प अवधि में SVH में 1500 से अधिक हृदय शल्य क्रियाएं सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं, जिनमें से लगभग 90% सर्जरी MICS (मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी) तकनीक से की गई हैं। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक वरदान साबित हुई है, क्योंकि अब जटिल हृदय शल्य क्रियाओं के लिए मरीजों को राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

उद्घाटन समारोह में MGM हेल्थकेयर, चेन्नई से डॉ. के. आर. बालाकृष्णन, डायरेक्टर – हार्ट एवं लंग ट्रांसप्लांट, डॉ. अंकिता कुलकर्णी एवं MGM प्रबंधन टीम उपस्थित रही, जिससे दोनों संस्थानों के बीच मजबूत चिकित्सकीय एवं शैक्षणिक साझेदारी को बल मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. के. आर. बालाकृष्णन ने MGM हेल्थकेयर में उपलब्ध उन्नत ट्रांसप्लांट सेवाओं की जानकारी दी तथा बताया कि छत्तीसगढ़ की मेडिकल टीम को चेन्नई में संरचित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से रायपुर में भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हार्ट ट्रांसप्लांट एवं एडवांस हार्ट फेल्योर मैनेजमेंट विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. निशांत सिंह चंदेल, डायरेक्टर एवं CTVS सर्जन, श्री वेंकटेश हॉस्पिटल ने कहा: “हार्ट ट्रांसप्लांट विभाग एवं हार्ट फेल्योर क्लिनिक की शुरुआत हमारे लिए एक सपने के साकार होने जैसा है। हमारा लक्ष्य शुरू से ही छत्तीसगढ़ के लोगों को विश्वस्तरीय हृदय चिकित्सा सेवाएं उनके अपने राज्य में उपलब्ध कराना रहा है। MGM हेल्थकेयर के सहयोग से अब मरीजों को उन्नत इलाज घर के पास ही मिल सकेगा।”

डॉ. कमलकांत आदिले, डायरेक्टर एवं कार्डियोलॉजिस्ट, SVH ने कहा: “हार्ट फेल्योर, कार्डियोमायोपैथी, कमजोर हृदय क्षमता और कम हार्ट पंपिंग वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह समर्पित हार्ट फेल्योर क्लिनिक समय पर पहचान, नियमित फॉलो-अप और उन्नत उपचार प्रदान करेगा, जो ऐसे मरीजों के लिए गेम चेंजर और जीवन रक्षक सिद्ध होगा।“

बहु-विषयक देखभाल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. आर. के. पांडा, डायरेक्टर एवं पल्मोनोलॉजिस्ट, SVH, ने कहा हार्ट ट्रांसप्लांट एवं जटिल हृदय शल्य क्रियाओं के लिए मजबूत पल्मोनरी और क्रिटिकल केयर सपोर्ट अत्यंत आवश्यक होता है। यह पहल हार्ट–लंग केयर के संपूर्ण इकोसिस्टम को और सशक्त बनाएगी।

वहीं डॉ. संदीप चंद्राकर, डायरेक्टर एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, SVH, ने कहा:यह केवल एक नए विभाग की शुरुआत नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है। श्री वेंकटेश हॉस्पिटल राज्य एवं पड़ोसी क्षेत्रों के लोगों को उन्नत, किफायती और सुलभ सुपर स्पेशलिटी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। MGM हेल्थकेयर, चेन्नई भारत के अग्रणी ट्रांसप्लांट केंद्रों में से एक है, जहाँ अब तक 1000 से अधिक सफल हार्ट एवं लंग ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं। MGM की यह विशेषज्ञता और श्री वेंकटेश हॉस्पिटल की अनुभवी कार्डियक टीम मिलकर रायपुर को उन्नत हृदय एवं ट्रांसप्लांट चिकित्सा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बना रही है। नव-स्थापित हार्ट फेल्योर क्लिनिक एवं हार्ट ट्रांसप्लांट यूनिट छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के उन मरीजों के लिए एक नई उम्मीद, जीवन रक्षक और गेम चेंजर साबित होगी, जो हार्ट फेल्योर, कम हार्ट पंपिंग क्षमता या कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित हैं।

इस अवसर पर MSM हेल्थकेयर, चेन्नई के डॉक्टर SVH के डायरेक्टर्स, संस्था के सीईओ विनीत सैनी, डॉ. प्रतीक पांडेय, डॉ. चंद्रकांत उसेंडी, डॉ. बी.डी.एस. बालाजी साह उपस्थित थे।

संपर्क : श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सी-14, सेक्टर 8ए, कमल विहार, रायपुर | 07713103333, 7880081818

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story